Haryana
Trending

मिठनपुरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित ll

ऐलनाबाद-(कुलदीप मुंदलिया):- ऐलनाबाद खंड के गांव मिठनपुरा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में समान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि श्री मेघाराम सोलंकी ने मुख्य अतिथि व न्यूज़ टुडे के रिपोर्टर कुलदीप मुंदलिया ने विशिष्ट अथिति के रूप में शिरकत की। वहीं उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए एनएमएमएस की परीक्षा पास करने में कुश्ती जीतने पर दोनों बच्चों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ओर पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में निरंतर आगे बढ़ने वह नशे जैसी बुरी कुरीतियों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया वहीं कक्षा दसवीं बाहरवी की आगामी समय में होने वाली परीक्षाओं के लिए बच्चों को अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की वह कक्षा 10 व 12वीं में ज्यादा से ज्यादा मेरिट प्राप्त कर विद्यालय सहित अपने माता-पिता विद्यालय व गांव का नाम रोशन करने के लिए बच्चों को प्रेरित करते हुए समस्त विद्यालय स्टाफ बच्चों को बधाई व शुभकामनाए दी. वही विद्यालय के कक्षा आठवीं के अनिल कुमार पुत्र कृष्ण कुमार को एनएमएमएस परीक्षा 2024-25 में सफल होने पर सम्मानित किया वही कक्षा सातवीं के लोकेश पपुत्र धर्मवीर सिंह को अपने 47 बार कुश्ती प्रतियोगिता में जीतने पर सम्मानित किया गया इस मौके पर प्राचार्य श्री जलंधर सिंह ने बताया कि एनएमएमएस परीक्षा में पास होकर बच्चों को 4 साल तक ₹1000 प्रति महीने कुल 48000 सालाना सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है विद्यालय के छात्र लोकेश ने कुताबढ मे अपनी कुश्ती प्रतियोगिता जीती अब तक लोकेश 47 कुश्ती खेल चुका है जिसमें चार बार बराबरी पर ट्राई रहा और कुल 43 बार कुश्ती मे विजय रहा यह भी बताया कि विद्यालय के बच्चे प्रत्येक वर्ष विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेते हैं और सफल होते हैं पिछले वर्ष विद्यालय से दो बच्चे एनएमएमएस परीक्षा में सफल हुए। प्रतियोगिता परीक्षा के विद्यालय नोडल श्री प्रहलाद सिंह छिपा व सुनील कुमार विभिन्न परीक्षाओं में जैसे÷एनएमएमएस,एनटीएसई,सुपर हंड्रेड,ओलंपियाड कक्षा नवीं आदि की विशेष तैयारी करवाते हैं इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि श्री मेघाराम सोलंकी व न्युज टुडे के रिपोर्टर कुलदीप मुंदलिया ने बच्चों को माला पहनाकर सम्मानित किया। वही इस समारोह में विद्यालय मैनेजमेंट व सरपंच प्रतिनिधि द्वारा न्यूज़ टुडे के रिपोर्टर कुलदीप मुंदलिया को विशेष रूप से सम्मानित किया। समारोह में श्री मुंशीराम,संदीप कुमार,सुभाष सहारण,भागीरथ,शीशपाल,पूनम रानी,भारती रानी,विक्की,आनंद,नीतू सेठी,जशनदीप सिंह,विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button