Haryana
Trending

युवा वकीलों को कानूनी ज्ञान होना बहुत जरूरी है।।

युवा वकीलों को कानूनी ज्ञान होना बहुत जरूरी है।।

फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):- फरीदाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एलएन पाराशर ने कहा कि युवा वकीलों को कानूनी ज्ञान होना बहुत जरूरी है। तभी कोर्ट के समक्ष निडरता एवं निर्भयता से अपना पक्ष रख सकेंगे। एलएन पाराशर ने गुरुवार को युवा वकीलों को 31वीं बार मुफ्त में कानूनी की किताबें बांटी। इसमें कर्मिनल लॉ, हाल ही में लोकसभा में कानून संशोधन संबंधी किताब, 2025 का नया एडिशन भी शामिल है.

कानूनी किताबें प्रदान की

फरीदाबाद कोर्ट परिसर में युवा वकीलों की भीड़ लगी रही। फरीदाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट एलएन पाराशर ने लगातार 31वीं बार युवा वकीलों को मुफ्त में कानूनी किताबें प्रदान की. किताबों को लेकर युवा वकीलों में उत्साह रहा. उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि फरीदाबाद का कोई भी युवा वकील किसी भी परेशानी का सामना ना करें। नए विधेयक की धाराओं को पढ़कर कोर्ट में निडरता एवं निर्भयता से अपना पक्ष रख सकें. इसलिए नए संसोधन संबंधी कानूनी किताबों को बांटा है. एडवोकेट पाराशर समय-समय पर इस तरह के आयोजन करते रहते हैं. वह चाहे बार एसोसिएशन के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को राशन वितरण का कार्य हो, या मेडिक्लेम सुविधा देना हो।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button