Haryana
Trending

थाना कालांवाली व चौकी चौटाला पुलिस टीम ने हस्सू व चौटाला में क्रिकेट व वॉलीबॉल का खेल करवाकर युवा खिलाड़ियों को नशे के बारे में किया जागरुक।।

कालांवाली-(पवन शर्मा):- पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली सन्दीप धनखड़ के कुशल नेतृत्व में थाना कालांवाली पुलिस टीम ने गांव हस्सू में क्रिकेट व चौकी चौटाला ने गांव चौटाला में वालीबाल का खेल करवाकर युवा खिलाड़ियों नशे के बारे जागरूक किया । पुलिस अधीक्षक डबवाली के कुशल-मार्गदर्शन मे डबवाली पुलिस की टीमें पिछले काफी समय से जिले के अधिकतर स्कूलों/कॉलेजों एवं गांवों में इस तरह के जागरूकता अभियान चला चुकी है। जागरूकता अभियान के दौरान थाना कालांवाली व चौकी चौटाला पुलिस टीम ने वहां मौजूद युवाओं से कहा कि आजकल युवाओं में नशीली दवाओं को दुरुपयोग बढ़ता जा रहा है और ये चिंता का विषय है । हमे नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम, नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूकता पैदा करने और नशे से दूर रह कर नशा मुक्त जीवन यापन करने का प्रण लेना चाहिए और कहा कि डबवाली पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों पर कार्रवाई कर नशीले पदार्थों की बरामदगी सुनिश्चित कर रही है । नशा तस्करों को किसी भी प्रारूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता । नशा करने वालों, तस्करी एवं उन से जुड़े व्यक्तियों की भी विभिन्न स्रोतों से पहचान की जा रही है । उन्होंने सभी को बुराइयों से दूर रहकर आदर्श समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने युवाओं को खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया । अगर उनके इलाके में कोई नशा बेचता है तो इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को देवें या कन्ट्रोल रुम न.7082014523 तथा 01668299100 पर । सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button