उच्च शिक्षा में आजीवन सीखने को बढ़ावा देने वाली नवीन शिक्षण रणनीतियाँ और विधियाँ पर कार्यशाला का आयोजन।।


कालांवाली-(पवन शर्मा):- माता हरकी देवी महिला शिक्षा महाविद्यालय में आईक्यूएसी के तहत प्राध्यापक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन। आधुनिक शिक्षक की अनिवार्यता लर्न, अनलर्न व रिलर्न करना है -डॉ कविता रानी भविष्योन्मुखी विकास के लिए समय-समय पर प्राध्यापकों का प्रशिक्षण अनिवार्यता है -डॉ कुलदीप कौर माता हरकी देवी महिला शिक्षा महाविद्यालय औढां में आईक्यूएसी के तहत एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका विषय उच्च शिक्षा में आजीवन सीखने को बढ़ावा देने वाली नवीन शिक्षण रणनीतियाँ और विधियाँ था। इस कार्यशाला का प्रारंभ मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। माता हरकी देवी शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कृष्ण कांत ने पौधा भेंट करके कार्यशाला के वक्ता का स्वागत किया व उनका औपचारिक स्वागत किया। इस कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता डॉ कविता रानी सहायक अधिष्ठता, गुरु काशी विश्वविद्यालय, तलवंडी साबो ने शिरकत की। उन्होंने कार्यशाला में पेडलेट, केनवा, बलेंडिड लर्निंग, फ्लिप्ड क्लास रूम आदि आधुनिक शिक्षण तकनिकों व प्रविधियों के बारे में रोचक व ज्ञानवर्धक तरीके से जानकारी दी। कार्यशाला के अंत में मुख्य वक्ता को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। डॉ हरमीत कौर ने अंत में धन्यवाद भाषण दिया। इस कार्यशाला में माता हरकी देवी शिक्षा महाविद्यालय व माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ अंजू रानी द्वारा किया गया।। #newstodayhry @newstodayhry