Haryana
Trending

विज्ञान गतिविधियों पर आधारित पीएमश्री जीएसएसएस बड़ागुढ़ा में विद्यार्थियों के लिए शानदार स्टेम मेला आयोजित।।

विज्ञान गतिविधियों पर आधारित पीएमश्री जीएसएसएस बड़ागुढ़ा में विद्यार्थियों के लिए शानदार स्टेम मेला आयोजित।।

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बड़ागुढ़ा में आज विज्ञान गतिविधियों पर एक भव्य स्टेम मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न विज्ञान प्रयोगों व मॉडलों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय प्रधानाचार्य ईश्वर सिंह द्वारा किया गया, जिन्होंने छात्रों को विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया। मेले में उपस्थित शिक्षकगण और अभिभावकों ने छात्रों की रचनात्मकता की सराहना की। विज्ञान शिक्षिका रचना ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों की वैज्ञानिक सोच को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधन समिति के प्रधान बलविंदर सिंह और उप प्रधान राकेश कुमार तथा सदस्य भी उपस्थित रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button