अवैध तरीके से बनाए गए मकानों से कब्जा छुटवाने की कार्रवाही।।
अवैध तरीके से बनाए गए मकानों से कब्जा छुटवाने की कार्रवाही।।

रानियां-(विरेन्द्र मलेठीया):- रानियां तहसील के गांव गिंदड़ा में बृहस्पतिवार को प्रशासन द्वारा पंचायती जमीन पर अवैध तरीके से बनाए गए मकानों से कब्जा छुटवाने की कार्रवाही की गई। कब्जा छुटवाने की कार्रवाही ड्यूटी मजिस्ट्रेट अंकुर एसडीओ पंचायती राज विभाग रानियां द्वारा रानियां पुलिस व ग्राम पंचायत की मौजूदगी में करवाई। इस कार्रवाही में गांव की मुख्य गली में अवैध रूप से बने करीब 8 से 10 मकनों को तोड़ा गया। कार्रवाही के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना व लड़ाई झगड़े की स्थिति से निपटने के लिए रानियां पुलिस से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। वहीं गांव की यह गली इस मुख्य गली पर 12 परिवारों ने आधी गली तक मकान बनाकर अवैध कब्जा कर रखा था। गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा हटाने के केस पर सुनवाई करते हए हाई कोर्ट ने कब्जाधारियों को अवैध कब्जा छोडऩे व गली को खाली करने के आदेश जारी किए थे। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पूर्व प्रशासन ने पंचातय व कब्जाधारियों की मौजूदगी पंचायती गली की पैमाई कर कब्जाधारियों को अवैध कब्जा छोडऩे के आदेश दिए थे। तय समयानुसार गुरूवार को प्रशासन ने जेसीबी मशीन लगाकर अवैध मकानों को तौडऩे की कार्रवाही अमल में लाई। इस मौके पर कब्जाधारियों के चेहरे काफी मायुस नजर आए उन्होंने प्रशासन से मकानों का मलबा उठाने के लिए दो दिनों का समय की मांग की। जिस पर प्रशासन व पंचायत ने सहमति व शान्ति पूर्वक जगह खाली करने के निर्देश दिए। इस मौके पर ड्यूटी मजिस्टे्रट अंकुर व रानियां थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि कब्जा कार्रवाही शान्ति पूर्ण ठंग से संपन हुए किसी भी प्रकार का कोई विवाद या झगड़ नहीं हुआ और कब्जाधारीयों ने कोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए पूरा सहयोग किया। इस मौके पर ड्युटी मेजिस्ट्रेट अंकुर एसडीओ पंचायती राज विभाग रानियां, कानुनगो सुभाष चंद्र, रानियां थाना प्रभारी दिनेश कुमार, करीवाला चौकी इंचार्ज नितिन, सरपंच जसवंत घौड़ेला सहित बड़़ी संख्या में पुलिस बल व ग्रामीण मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodayhry