Haryana
Trending

गुरुग्राम- बंद मकान से दो करोड़ का गांजा बरामद।।

गुरुग्राम- बंद मकान से दो करोड़ का गांजा बरामद।।

गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- ओडिशा से 2 करोड़ रूपये का गांजा मंगवाकर गुरुग्राम के गांव दौलताबाद कुनि में छिपाने वाले आरोपी को पुलिस ने छह महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को उसके गांव से काबू करने के बाद अदालत में पेश कर दिया है। अब आरोपी से पूछताछ चल रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने ओडिशा से यह गांजा खरीदा था और मुनाफा कमाने के लिए इसे दौलताबाद कुनि गांव में छिपाया था। जिस मकान में यह गांजा छिपाया गया था उसे आरोपी ने कुछ समय पहले ही खरीदा था। फिलहाल आरोपी को गांजा बेचने वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें ओडिशा में दबिश दे रही हैं।

आपको बता दें कि अगस्त 2024 के पहले सप्ताह में गुरुग्राम पुलिस ने सूचना के आधार पर एक रेड की थी। इस रेड के दौरान गुरुग्राम पुलिस के दौलताबाद कुनि गांव के एक मकान में 750 किलो से ज्यादा का गांजा मिला था जिसकी बाजार में कीमत 2 करोड़ से अधिक बताई जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया किया लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। जिस पर उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उस पर 20 हजार का इनाम घोषित किया था। अब पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इस आरोपी को भी काबू किया है।

वही पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार की मानें तो गुरुग्राम पुलिस ने पटौदी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। इस मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा मानेसर की टीम ने आरोपी देशराज निवासी दौलताबाद गुरुग्राम को उत्तरप्रदेश के मथुरा से गिरफ्तार किया। आरोपी पर पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस से बचने के लिए आरोपी अलग-अलग स्थानों पर छिपता फिर रहा था, लेकिन पुलिस द्वारा फिर भी इसको काबू करके गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम द्वारा बरामद किए गए गांजे की अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपये ज्ञात हुई थी।

वहीं पुलिस प्रवक्ता ने बताया आमतौर पर गांजे का नशा करने वाले लोगों को बेचने वालों द्वारा पुड़िया बनाकर बेचा जाता है, जिनके अनुसार बरामद किए गए उपरोक्त गांजे की कीमत और अधिक हो जाती है। अब आगामी कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी देशराज को कोर्ट में पेश कर आठ दिन के रिमांड पर लिया है।। newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button