Haryana
Trending
सुबाखेड़ा स्कूल में स्टेम प्रदर्शनी लगाई।।
सुबाखेड़ा स्कूल में स्टेम प्रदर्शनी लगाई।।


बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- बड़ागुढ़ा क्षेत्र के गांव सुबाखेड़ा में शुक्रवार को हरियाणा सरकार के दिशा निर्देशानुसार राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुबाखेड़ा (3030) में मुख्याध्यापक कर्ण सिंह की अध्यक्षता में स्टेम मेला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि गुरदीप सिंह ने शिरकत की। अजायब गिर विज्ञान अध्यापक के मार्गदर्शन मे बच्चों द्वारा गणित व विज्ञान विषय पर आधारित विभिन्न मॉडल बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित मास्टर जगतार सिंह, जयवीर सिंह, रमेश कांसल, भोला सिंह आदि सहित एस एम सी प्रधान गुरदीप सिंह, सदस्य रजनी, कर्मजीत, हरविंद्र कौर व सभी अध्यापकों ने मेले के सफल आयोजन के लिए बच्चो के मेहनत की प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी।। #newstodayhry @newstodayhry