बुर्जाभंगू स्कूल में स्टेम मेला आयोजित किया।।
बुर्जाभंगू स्कूल में स्टेम मेला आयोजित किया।।


बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- बड़ागुढ़ा क्षेत्र के गांव बुर्ज भंगू स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में एस.सी.ई.आर.टी. गुरूग्राम के दिशा निर्देशों के तहत गणित व विज्ञान के विषयों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने व इन विषयों वारे रूचि पैदा करने के उद्देश्य से आधुनिक तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक स्टेम मेले का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्याध्यापिका मोहिंदर कौर ने की तथा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बप्पा विद्यालय से सी आर सी प्रकाश सिंह ने शिरकत की। वहीं विद्यार्थीयों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए गणित व विज्ञान से सम्बन्धी माडल बना कर प्रदर्शनी लगाई। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों व सीआरसी, एबीआरसी, एसएमसी सदस्यों व विद्यार्थियों ने इस प्रदर्शनी में अपनी रूचि दिखाई।। #newstodayhry @newstodayhry