डबवाली क्षेत्र को अपराध रहित व नशा मुक्त बनाने में आमजन पुलिस का सहयोग करेः- उप पुलिस अधीक्षक कपिल अहलावत।।
डबवाली क्षेत्र को अपराध रहित व नशा मुक्त बनाने में आमजन पुलिस का सहयोग करेः- उप पुलिस अधीक्षक कपिल अहलावत।।


डबवाली-(शुभम कटारिया):- पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के दिशानिर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कपिल अहलावत ने अपनी टीम सहित गांव मुन्ना वाली, रिसालिया खेड़ा, गंगा व बिज्जूवाली में ग्रामीण भ्रमण किया तो उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली ने धर्मपुरा, केवल व सिंहपुरा में ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। इस मौके प्रबंधक अफसर चौकी गौरीवाला स.उप नि. जयवीर सिंह, प्रभारी चौकी सिंहपुरा उप.नि. चन्दन सिंह व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाए हुए हैं जिसके तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है तथा युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए खेल गतिविधियों माध्यम से जागरूक भी किया है।
उप पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत व आमजन से अपील कि वे अपने छोटे-मोटे झगड़ों को पंचायती स्तर पर निपटाने का प्रयास करें ताकि गांव में भाईचारा मजबूत रहे। इसके अलावा गांवों में आपसी सहमति से ठीकरी पहरा भी लगवाना सुनिश्चित करें तथा अगर गांव में किसी प्रकार का संदिग्ध किस्म का व्यक्ति, वाहन अथवा कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते हुए उचित कार्रवाई की जा सके। समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त व अपराध मुक्त बनाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ग्राम पंचायतों व आमजन के साथ जन संवाद स्थापित कर उनके साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनसे सहयोग ले तथा नशे व अपराधों पर कार्य ढंग से अंकुश लगाए।
उप पुलिस अधीक्षक कपिल अहलवात व उप पुलिस अधीक्षक सन्दीप धनखड़ ने गांव में सभी को ग्राम प्रहरी के बारे में बताया और कहा गया की आपके गांव की कोई भी समस्या हो तो आप तुरंत अपने प्रहरी के माध्यम से पुलिस को बताए। प्रहरी के माध्यम से आप कोई भी सूचना दे सकते हैं जिसमे कोई नशा तस्कर और अन्य अवैध धन्धो में शामिल लोग इत्यादि हो। जो सूचना देगा उसका नाम गोपनीय रखा जायेगा। गांव में शराब पीकर परिवार व बच्चों के साथ कोई झगड़ा या मारपीट करता है तो उसकी सूचना आप तुरंत प्रहरी को दो या डायल 112 पर कॉल करें।
वहीं उप पुलिस अधीक्षक ने गांव में मौजूद बुजुर्ग व्यक्तियों से बातचीत की गई व नौजवानों को नशे से दूर रहने बारे प्रेरित किया। गांव के आपराधिक किस्म के व्यक्तियों बारे जानकारी हासिल की गई तथा हिस्ट्रीशीटर के बारे पूछा। पुलिस ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सर्दी का मौसम आ गया जिसमे पशु चोरी, वाहन चोरी, फसल चोरी आदि की गांवों में बढ़ने की संभावना है। पुलिस इस बारे गश्त बढ़ा रही है और इसके लिए गांवों में ठीकरी पहरा शुरू करने बारे गांव वालों को कहा गया। प्रबंधक थाना सदर व चौकी चौटाला व थाना कालांवाली को गांव से संबंधित मामलों में न्याय संगत व क़ानून संगत कार्यवाही करने बारे निर्देश दिये गये। गांव वालों ने भी पुलिस का हर सम्भव से सहयोग का आश्वासन दिया।। #newstodayhry @newstodayhry