सिरसा में होगी 23 मार्च को होगी बड़े स्तर की खेल प्रतियोगिता।।
सिरसा में होगी 23 मार्च को होगी बड़े स्तर की खेल प्रतियोगिता।।

सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- सिरसा में 23 मार्च को बड़े स्तर की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का मकसद यूथ को नशे से दूर रखना है। खेल प्रतियोगिता में चार टीमें बुलाई गई है जो की खेल के मैदान में अपना हुनर दिखाएंगे। खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के लिए इनाम राशि भी ₹500000 तक रखी गई है। इस खेल प्रतियोगिता को लेकर जाने-माने मशहूर कलाकार भी पहुंचेंगे और इसके साथ ही कबड्डी के मशहूर खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे। वहीं इस प्रतियोगिता को लेकर सिरसा केक निजी रिसोर्ट में पत्रकार वार्ता रखी गई जिसमें की खेल को लेकर पूरी जानकारी दी कि किस मकसद से यह मुहिम चलाई है और इस खेल को लेकर कुल कितनी टीम में आएगी और खिलाड़ियों के लिए क्या कुछ व्यवस्था की जाएगी। इसके साथी मीडिया से वार्तालाप करते हुए खेल प्रतियोगिता आयोजनक ने बताया कि मुख्य उद्देश्य है हमारा यूथ नशे से दूर रहे क्योंकि नशा इंसान को खोखला कर देता है और हमारी टीम में यह मोही बनाई है कि युवाओं को हम नशे के खिलाफ करें और खेलों के प्रति अगर सर करें। इसी को लेकर यह खेल प्रतियोगिता बड़े स्तर पर होने जा रही है।। newstodayhry @newstodayhry