

ऐलनाबाद-(कुलदीप मुंदलिया):- मंगलवार को स्थानीय हरपाल सिंह कांवेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन बहुत ही धूमधाम, जोश, उल्लास व उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में नगर पार्षद पूर्णिमा शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में और पूर्व नगर पार्षद राजेन्द्र सिंह सिद्धू, एडवोकेट वीरेन्द्र सिंह भादू व पार्षद प्रतिनिधि गौरू कंबोज ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। स्कूल निदेशक डॉ सतबीर सिंह सूर्यवंशी व सह निदेशिका पूनम कंवर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इनके अलावा स्कूल प्रिंसिपल पवन वर्मा, समस्त स्कूल स्टाफ व समस्त विधार्थी उपस्थित रहे।कार्यक्रम को शुरू करने से पहले मेहमानों व स्कूल प्रबंधक कमेटी व स्टाफ ने मां सरस्वती की अराधना की और इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराकर व मशाल जलाकर वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का विधिवत शुभारंभ किया गया। एडवोकेट भादू ने कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि स्पोर्ट्स के बिना शिक्षा अधूरी है और खेल कूद की विभिन्न गतिविधियों से विधार्थी विपरीत परिस्थितियों से लड़ना सीखता है। शिक्षा का उद्देश्य विधार्थियों का सर्वांगीण विकास करना होता है और शिक्षा में जबतक स्पोर्ट्स को शामिल ना किया जाए तब तक विधार्थियों का सर्वांगीण विकास नहीं हो सकता है। इसलिए प्रत्येक विधार्थी को खेलों से जुड़ना चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों व स्कूल प्रबंधक कमेटी ने वार्षिक स्पोर्ट्स मीट के तहत आयोजित हुए खो-खो, लोंग जम्प, हाई जम्प, रेस, रस्साकसी आदि खेलों की प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया।। #newstodayhry @newstodayhry