Haryana
Trending

शिक्षा के साथ खेलों से ही संभव है सम्पूर्ण विकास- डॉ कुलदीप कौर।।

शिक्षा के साथ खेलों से ही संभव है सम्पूर्ण विकास- डॉ कुलदीप कौर।।

कालांवाली-(पवन शर्मा):- माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान ओढ़ा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता प्रतिस्पर्धा-2025 का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि प्रबंध निदेशिका डॉ कुलदीप कौर व सरदार मंदर सिंह, सचिव माता हरकी देवी मैमोरियल एज्युकेशन सोसायटी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर महाविद्यालय के एसोसिएट डायरेक्टर शशिकांत शर्मा, प्राचार्या डॉ अभिलाषा शर्मा, बी.एड प्राचार्य डॉ कृष्णकांत, जे बी टी प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ कुलदीप कौर आनंद ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है। खेल हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हैं। आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं। उन्होंने छात्राओं को सदैव अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रयासरत रहने का संदेश दिया। प्राचार्या डॉ अभिलाषा शर्मा ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। स्पोर्ट्स मीट में डिग्री कालेज से बेस्ट एथलीट का खिताब सहजीत कौर व बी एड कालेज से कविता ने प्राप्त किया।

100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हरमन ने, द्वितीय स्थान सहजीत ने, तृतीय स्थान करनप्रीत व कमलदीप ने, 200 मीटर दौड़ में प्रथम करनप्रीत, द्वितीय हरमन, तृतीय हरप्रीत, 400 मीटर दौड़ में प्रथम हरमन, द्वितीय सहजीत कौर , तृतीय मनीषा ,डिस्कस थ्रो में प्रथम गुरमीत कौर ,द्वितीय कमलदीप कौर, तृतीय रीता ,लंबी कूद में प्रथम स्थान सहजीत ने द्वितीय स्थान मनीषा ने तृतीय स्थान करमप्रीत ने प्राप्त किया।

बैक रेस प्रतियोगिता

बैक रेस में प्रथम स्थान पर सहजीत, द्वितीय स्थान पर कमलदीप, तृतीय स्थान पर मोनिका रहे।लेमन रेस में प्रथम स्थान मोनिका, द्वितीय स्थान लखवीर व पूजा, तृतीय स्थान कनिका व प्रियंका ने प्राप्त किया।

भाला फेंक प्रतियोगिता

भाला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरमीत कौर द्वितीय स्थान हरप्रीत कौर तृतीय स्थान सहजीत कौर ने प्राप्त किया।

थ्री लैग रेस

थ्री लैग रेस में प्रथम स्थान पूजा व पुष्पा, द्वितीय स्थान मनीषा व वंशिका, तृतीय स्थान बासो व करमप्रीत ने ग्रहण किया शॉट पुट में प्रथम स्थान रीता, द्वितीय स्थान कमलदीप, तृतीय स्थान सहजीत ने प्राप्त किया। शिक्षा महाविद्यालय की ओर से 100 मीटर दौड़ में कविता प्रथम, अंजलि द्वितीय व सुखप्रीत तृतीय स्थान, 200 मीटर दौड़ में कविता प्रथम, गूंजन द्वितीय व अंजलि तृतीय स्थान, 400मीटर दौड़ में कविता प्रथम, सुखप्रीत द्वितीय व अंजलि तृतीय स्थान, लम्बी कूद में अमनजोत प्रथम, अंजलि द्वितीय व कविता तृतीय स्थान, डिस्कस थ्रो में लिजा प्रथम, कविता द्वितीय व कविता तृतीय स्थान, भाला फेंक में अंजलि प्रथम, कविता द्वितीय व सिमरन तृतीय स्थान पर रही। विजयी छात्राओं को मेडल व इनाम देकर सम्मानित किया। अंत में मुख्य अतिथि प्रिंसिपल व सभी स्टाफ सदस्यों ने पासिंग दा बॉल गेम खेल कर स्पोर्ट्स मीट का भरपूर आनंद उठाया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button