रावतसर पुलिस ने चिट्टे सहित एक युवक को किया गिरफ्तार।।
रावतसर पुलिस ने चिट्टे सहित एक युवक को किया गिरफ्तार।।


हनुमानगढ़-(राजरतन पारीक):- हनुमानगढ़ जिला की रावतसर पुलिस ने बुधवार को सुबह गश्त के दौरान 7 ग्राम 3 मिलीग्राम चिट्टे सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार थानाधिकारी ईमीचन्द एसआई, कांस्टेबल देवीलाल, श्योपतराम व मोहनलाल ने गश्त के दौरान कस्बें से 4 सीवाईएम को जाने वाली रोड़ पर गश्त करते हुए पहुंचे। तभी सुडा कॉलोनी की दीवार के पास खड़ा युवक पुलिस की गाड़ी को देखकर दीवार के पास से भागने की कोशिश करने लगा। जिस पर शक होने पर युवक को पकड़ कर नाम पता व भागने का कारण पूछा परन्तु कोई सन्तोष जनक जवाब नहीं दिया। उससे दोबारा पुछा तो उसने अपना नाम सोनू उर्फ कृष्णलाल पुत्र ओमप्रकाश नायक निवासी वार्ड पुराना 23, नया 15 होना बताया व भागने के कारणों को कोई जवाब नहीं दिया। उसके पास से 7 ग्राम 3 मिलीग्राम चिट्टा बरामद हुआ।। #newstodayhry @newstodayhry