Haryana
Trending

किसान आंदोलन-2 के शहीद शुभकरण सिंह के गांव बल्लों (बठिंडा) के लिए बीकेई का पैदल जत्था आज दूसरे दिन तख्त श्री दमदमा साहब से हुआ रवाना।।

किसान आंदोलन-2 के शहीद शुभकरण सिंह के गांव बल्लों (बठिंडा) के लिए बीकेई का पैदल जत्था आज दूसरे दिन तख्त श्री दमदमा साहब से हुआ रवाना।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि किसान आंदोलन-2 में खनौरी बॉर्डर पर 21 फरवरी 2024 को भाजपा सरकार की गोली से शहीद हुए स. शुभकरण सिंह का पहला शहीदी समागम कल शुक्रवार, 21 फरवरी, 2025 को गांव बल्लों, रामपुरा फूल (बठिंडा) में मनाया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में किसान-मजदूर किसानी शहीद शुभकरण को श्रद्धांजलि देने के लिए उसके गांव पहुंचेंगे। आपको बता दें कि शहीदी समागम में शामिल होने के लिए बीकेई की ओर से सुनील नैन और संदीप सिद्धू की अध्यक्षता में किसानों का पैदल जत्था कल सिरसा (हरियाणा) से करवाना हुआ था जो रात को गुरुद्वारा साहिब तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो में रुका। वहीं किसानों के जत्थे ने आज दूसरे दिन की पैदल यात्रा शुरू करने से पहले गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका और किसान आंदोलन 02 की जीत के लिए व सण्जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की चढ़दीकलां के लिए अरदास की। किसानों के पैदल जत्थे का दूसरे दिन का रात्रि विश्राम गांव फलनगढ़ के नजदीक गुरुद्वारा साहिब में होगा, तीसरे दिन 21 फरवरी को किसानों का पैदल जत्था किसानी शहीद शुभकरण सिंह के शहीदी समागम गांव बल्लों बठिंडा पहुंचकर उसे श्रद्धांजलि देगा।। newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button