Haryana
Trending

गोकुल सेतिया ने किया वार्ड 12 की प्रत्याशी ममता कक्कड़ के कार्यालय का उद्घाटन।।

गोकुल सेतिया ने किया वार्ड 12 की प्रत्याशी ममता कक्कड़ के कार्यालय का उद्घाटन।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- सिरसा विधायक गोकुल सेतिया ने आज वार्ड नंबर-12 से प्रत्याशी ममता कक्कड़ के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर गोकुल सेतिया ने कहा कि जिस प्रकार से आपने विधानसभा चुनावों में अपने बेटे, अपने भाई गोकुल को जिताने का काम किया, ठीक इसी प्रकार शहर की सरकार और बना दो, बाकि का काम गोकुल सेतिया पर छोड़ दो। वार्ड 12 से प्रत्याशी ममता एक सुलाी हुई, शिक्षित व कर्मठ उम्मीदवारा है। वार्ड के विकास के लिए ममता कक्कड़ को जिताकर शहर के विकास में भागीदार बनें। सेतिया ने कहा कि कुछ भ्रष्ट अफसरों व ठेकेदारों की टोली सुबह-सुबह अरदास करती है, कि गोकुल सेतिया फिर से न आ जाए। अपने 100 दिनों के कार्यकाल का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा कि तीन महीने में शहर से 1200 के करीब बेसहारा पशुओं को गौशालाओं में पहुंचाने का काम किया। आधे से ज्यादा कर्मचारी नेताओं व अधिकारियों के घरों में काम करते थे, उन्हें वापस ड्यूटी पर लाने का काम किया, जिससे शहर में सफाई व्यवस्था सुधरी है। शहर में करवाए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तो गड़बड़ी खुलकर सामने लाई गई। सीवरेज व पानी की समस्या को लेकर टोल फ्री नंबर जारी किया, ताकि आमजन अपनी शिकायत कर सकें।

बेटी बनकर करूंगी सेवा: ममता कक्कड़

वार्ड नंबर 12 प्रत्याशी ममता कक्कड़ ने कहा कि वार्डवासियों की ओर से उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है। बेटी बनकर वार्डवासियों की पांच सालों तक सेवा करूंगी। वार्डवासी ही मिलकर मेरा चुनाव लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि वार्डवासियों के अपार स्नेह व समर्थन से अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है। वार्डवासियों के सहयोग व समर्थन का कर्ज वे पार्षद बनने के बाद रिकॉर्ड विकास कार्यों से चुकाने का काम करेंगी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button