Haryana
Trending

हरियाणा की 40 मंडियों में खुलेगी अटल किसान-मजदूर कैंटिन, 15 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना।।

हरियाणा के दादरी अनाज मंडी में अभी तक अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरु नहीं हो पाई थी। इसकी वजह से जिसे के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाा था।हरियाणा के दादरी अनाज मंडी में अभी तक अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरु नहीं हो पाई थी। इसकी वजह से जिसे के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाा था। लेकिन रबी सीजन में खरीद के दौरान दादरी समेत प्रदेश की 40 अनाज मंडियों में एडिशनल कैंटिन शुरु होगी। इस कैंटिन में किसानों मजदूरों और आढ़तियों को 15 रुपये प्रति थाली भोजन मिलेगा। इसके लिए विभाग द्वारा संबंधित मार्केट कमेटी सचिव को पत्र भेज दिया गया है और कैंटिन शुरु करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

सीजन के दौरान चलेगी कैंटिन

बता दे कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक द्वारा मंडी अधिकारियों को लिखे पत्र में इसी फसल खरीद सीजन के दौरान चरखी दादरी सहित प्रदेश की 40 अनाज मंडियों में अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू करने के निर्देश दिये हैं। साथ की मार्केट कमेटी के कार्यकारी अभियंता, जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी के अलावा मार्केट कमेटी के सचिव की कमेटी बनाकर कैंटीन में सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार 15 रुपए प्रति थाली खाना मिलेगा। यह रबी व खरीफ फसल सीजन के दौरान पांच महीने तक जारी रहेगी। आदेश के मुताबिक कैंटीन में 15 मार्च से 31 मई तक और 15 सितंबर से 30 नवंबर तक सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक खाना मिलेगा। कैंटीन के लिए किचन, फर्नीचर व अन्य सामान कमेटी द्वारा तय किया जाएगा।

इन मंडियों में खुलेगी कैंटीन

विभाग द्वारा जारी पत्र के मुताबिक चरखी दादरी समेत प्रदेश के 40 अनाज मंडियों में अटल किसान -मजदूर कैंटिन शुरु होगी। इसमें अंबाला कैंट, चरखी दादरी, फरीदाबाद, बल्ल्भगढ़, तिगांवा, मोहाना, जाखल, रतिया, भट्टू कलां, भूना, सोहना, हिसार, उकलाना, बास, फतेहपुर पुंडरी, सीवन का नाम शामिल है। इसके अलावा पाई, राजौंद, जुंडला, कुंजपुरा, निगढू, शाहाबाद, बबीन, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, तावडू, नारनौल, नांगल चौधरी, हसनपुर, पलवल, हथीन, इसराना, कोसली, महम, ढींग, ऐलनाबाद, रानियां, मस्तफाबाद, रादौर व सढौरा आदि शामिल हैं।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button