Haryana
Trending

सनातन सबसे पुराना धर्म है और सभी धर्म इसी में से ही निकले हैं:- दुर्गेश महाराज

सनातन सबसे पुराना धर्म है और सभी धर्म इसी में से ही निकले हैं

रानियां(विरेन्द्र मलेठीया):-सिरसा के खंड रानियां में अखिल भारतीय श्री धर्म रक्षा सेवा की राष्ट्रीय संयोजक संत सनी उपासक दुर्गेश महाराज ने कहा कि सनातन सबसे पुराना धर्म है और सभी धर्म इसी में से ही निकले हैं। जो कि आज सिरसा रोड स्थित किसान रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश के अंदर धर्मांतरण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हरियाणा में भी धर्मांतरण खूब करवाया जा रहा है । गरीब तबके के लोगों को लालच देकर उन्हें इसाई बनाया जा रहा है। गरीबों को तरह-तरह के लालच दिए जा रहे हैं ताकि वह अपना धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर हाे।उन्होंने कहा कि इस धर्मांतरण को रोकने के लिए अखिल भारतीय धर्म रक्षा सेना का गठन किया गया है। श्री आदि गुरु शंकराचार्य के सानिध्य में यह सेना गठित की गई है और हमारा काम धरातल पर जाकर धर्मांतरण को रोकना है। उन्होंने कहा कि हमारा देश एक धर्मनिरपेक्ष देश है। संविधान में भारत को धर्मनिरपेक्ष घोषित किया गया है। हर व्यक्ति को किसी भी धर्म को अपनाने का अधिकार है लेकिन धर्मांतरण करवाना बिल्कुल गलत है। लोगों को मजबूर करके उनका धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है। ऐसे लोग जो अपना धर्म परिवर्तन करके दूसरे धर्म में जा रहे हैं उन्हें मोटिवेट करना और अपने धर्म में वापस आने के लिए प्रेरित करना ही हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सरकार को भी इसमें एक्शन लेना चाहिए जो व्यक्ति अपना धर्म परिवर्तन करके दूसरे धर्म में जाता है उसे आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए। इससे लोगों में वह डर बना रहेगा और वह जल्दी से धर्म परिवर्तन नहीं करेंगे। धर्म परिवर्तन करने वाले लोग उधर से माइनॉरिटी का लाभ लेते हैं और दलित आरक्षण दोनों का ही लाभ उठाते हैं जो की सही नहीं है। ऐसे लोगों को सिर्फ माइनॉरिटी का ही लाभ मिलना चाहिए जब उन्हें आरक्षण मिलना बंद हो जाएगा तो वह धर्म परिवर्तन नहीं करेंगे। वहीं इस प्रेस वार्ता में सिरसा से आई हुई एडवोकेट संजु बाला ने कहा कि धरातल पर धर्मांतरण को रोकने के लिए कोई खास प्रयास संगठनों की ओर से नहीं किए गए हैं और हमारा प्रयास यही रहेगा की धरातल पर जाकर धर्मांतरण को हर तरीके से रोका जाए। हम लोगों को प्रेरित करेंगे कि वह अपने ही धर्म में रहकर जीवन को जिएं। इस मौके पर राज सिंह राठौर महामंत्री हरियाणा प्रांत, ,सुखा सिंह धारीवाल, रणजीत सिंह भट्टी संतोष रानी, कृष्ण लाल भार्गव ,मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button