Uncategorized
Trending

सिरसा के विधायक बने शोले फिल्म के गब्बर।

सिरसा के विधायक बने शोले फिल्म के गब्बर

सिरसा(अक्षित कम्बोज):-सिरसा नगर परिषद चुनाव के चलते कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया का कांडा बधुओं पर फ़िल्मी अंदाज में कसा तंज। सिरसा आवास पर प्रेसवार्ता में पत्रकारों के बीच बैंठे विधायक ने डायलॉग सुनाया। सिरसा के विधायक बने शोले फिल्म के गब्बर। विधायक गोकुल सेतिया ने फिल्म शोले का डायलॉग सुना कर कांडा बंधुओं पर कसा तंज। बोले निकाय चुनाव में हार के बाद सीएम नायब सिंह सैनी के सामने होगी पेशी। पूछा जाएगा , कितने आदमी थे , सरकार सिर्फ एक आदमी और तुम दो चुनाव में हार के बाद फिर भी खाली हाथ आ गए क्या समझा था सरकार खुश होगी साबाशी देगी (आ थू) बिना नाम लिए गोबिंद कांडा पर कसा तंज। तेरा क्या होगा कालिया। सरकार मैंने आपका नमक खाया। बाकि उनकी कोठी के झंडे देख लेना। फिल्म शोले के अभिनेता अमजद खान का डायलॉग सुनाया। कांडा बंधुओं द्वारा संकल्प पत्र जारी करने पर कांडा बंधुओं को सुनाई खरी खोटी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button