श्री गुरु हरि सिंह महाविद्यालय, श्री जीवन नगर में कृत्रिम बुद्धिमत्ता आई सी एस एस आर नॉर्थ वेस्टर्न रीजनल सेंटर, पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ द्वारा प्रायोजित सेमिनार का उद्घाटन किया गया।।
श्री गुरु हरि सिंह महाविद्यालय, श्री जीवन नगर में कृत्रिम बुद्धिमत्ता आई सी एस एस आर नॉर्थ वेस्टर्न रीजनल सेंटर, पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ द्वारा प्रायोजित सेमिनार का उद्घाटन किया गया

रानियां (विरेन्द्र मलेठिया):-रानियां श्री गुरु हरि सिंह महाविद्यालय, श्री जीवन नगर में कृत्रिम बुद्धिमत्ता: आर्थिक और सामाजिक अनुप्रयोग संभावनाएं विषय पर दो दिवसीय बहुविषयक संगोष्ठी, आई सी एस एस आर नॉर्थ वेस्टर्न रीजनल सेंटर , पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ द्वारा प्रायोजित सेमिनार का उद्घाटन किया गया। कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर आयोजित होने वाले इस सेमिनार में 160 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे इस उद्घाटन समारोह में के मुख्य अतिथि चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी के उप कुलपति डॉक्टर दीप्ति धर्मानी जी रहे ।प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता का महत्व बताते हुए कहा कि यह हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है और निरंतर आई के बढ़ते हुए प्रचलन के बारे में कहा कि आज के तकनीकी युग में प्रत्येक क्षेत्र के विकास के लिए आई का ए के बारे में पता होना जरूरी है कार्यक्रम के मुख्य वक्ता चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर पंकज शर्मा रहे। इन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज की टेक्निकल युग में एआई का बहुत ज्यादा प्रयोग हो रहा है परंतु इसका उपयोग एक सीमित दायरे में रहकर और सही तरीके से करना चाहिए ताकि यह हमारे ऊपर हावी ना हो सके। इस सेमिनार समारोह का लाइव टेलीकास्ट किया गया।इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एडवोकेट गुरमीत सिंह वडैच , जनरल सेक्रेटरी सरदार गुरुचरण सिंह धालीवाल , सदस्य बलविंदर सिंह मुक्ता, जनता गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल अविनाश कंबोज व डायरेक्टर मेजर सुबे सिंह, सीआरडीएवी कॉलेज ऐलनाबाद के प्रिंसिपल भूषण मो़ंगा विशिष्ट अतिथि रहे। सेमिनार का शुभारंभ चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की उप कुलपति डॉक्टर दीप्ति धर्मानी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर कृष्ण लाल ग्रोवर ने आए हुए सभी मेहमानों का विधिवत स्वागत किया। इस मौके पर कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एडवोकेट गुरमीत सिंह वडैच ने मुख्य अतिथियों का महाविद्यालय पहुंचने पर धन्यवाद किया। सेमिनार के सायं कालीन सत्र के दौरान चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय से प्रोफेसर सुनीता सुखीजा ने टेक्निकल सेशन की अध्यक्षता की व रिसोर्स पर्सन चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर आनंद शर्मा रहे। सेमिनार के पहले दिन 50 के लगभग ऑनलाइन वह 14 ऑफलाइन मोड में रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए गए। सेमिनार की संयोजिका डॉ सीमा शर्मा ने आए हुए अतिथियों को सेमिनार के महत्व के बारे में बताया तथा मंच संचालक की भूमिका डॉ अंबिका शर्मा ने निभाई।। #newstodayhry @newstodayhry