राजकीय महाविद्यालय कालांवाली में दो दिवसीय तृतीय वार्षिक एथलीट मीट 2025 का आयोजन।।
राजकीय महाविद्यालय कालांवाली में दो दिवसीय तृतीय वार्षिक एथलीट मीट 2025 का आयोजन

कालांवाली (पवनशर्मा):- कालांवाली राजकीय महाविद्यालय कालांवाली में दो दिवसीय तृतीय वार्षिक एथलीट मीट 2025 का आयोजन। कालांवाली महाविद्यालय के प्राचार्य जसपाल सिंह व खेल बोर्ड के प्रभारी प्रोफेसर राम लाल बलजोत के संयोजन से किया गया। राजकीय नेशनल महाविद्यालय सिरसा से रिटायर्ड एसोसिएट प्रोफेसर अमरचंद कंबोज मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। इस दो दिवसीय वार्षिक एथलेटिक स्पोर्ट्स मीट में 100 मीटर,200 मीटर,400 मीटर,800 मीटर व 4 गुणा100 रिले रेस, लम्बी कूद, ऊंची कूद,डिस्कस ,जेबलिंग,शॉट फूट प्रतियोगिताओं का आयोजित किया गया।जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि रिटायर्ड प्रोफेसर अमरचंद कंबोज ने खेल कूद के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद में भाग लेते रहना चाहिए जिसमें विद्यार्थियों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। महाविद्यालय के इतिहास विभाग अध्यक्ष व खेल बोर्ड प्रभारी प्रोफेसर राम लाल बलजोत ने सभी प्रतियोगिताओं का सफल संचालन करते हुए विद्यार्थियों को खेल कूद में अपना नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्रोफेसर ब्रिजेन्द्र सिंह, प्रोफेसर जितेंद्र प्रोफेसर सुषमा देवी, प्रोफेसर हरजीत कौर ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की। मुख्य अतिथि रिटायर्ड प्रोफेसर अमरचंद कंबोज व प्राचार्य जसपाल सिंह द्वारा विजेता विद्यार्थियों को ₹500₹300₹200 का नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया। लड़की वर्ग में रमनदीप कौर को बेस्ट एथलीट के रही तथा लड़के वर्ग में जगदीप सिंह बेस्ट एथलीट रहे को 1500 रुपए का इनाम दिया गया।।