बड़ागुढ़ा क्षेत्र के गांव कुरगांवाली में सुखचैन रोड़ बिजली घर पर रविवार को बिजली कर्मचारियों व आसपास के क्षेत्रवासियों के सहयोग से क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए सातवां सालाना धार्मिक समागम का आयोजन।।
बड़ागुढ़ा क्षेत्र के गांव कुरगांवाली में सुखचैन रोड़ बिजली घर पर रविवार को बिजली कर्मचारियों व आसपास के क्षेत्रवासियों के सहयोग से क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए सातवां सालाना धार्मिक समागम का आयोजन

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):-सिरसा क्षेत्र के गांव कुरगांवाली में सुखचैन रोड़ पर स्थित 33 केवी बिजली घर पर रविवार को बिजली कर्मचारियों व आसपास के क्षेत्रवासियों के सहयोग से क्षेत्र की सुख-समृद्धि व खुशहाली के लिए सातवां सालाना धार्मिक समागम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गत शुक्रवार को प्रकाश श्री अखंड पाठ साहिब के रविवार को भोग पाए गए। भोग उपरांत रागी ढाडी कथावाचक ने कथा कीर्तन कर उपस्थित श्रद्धालुओं को निहाल किया। सैंकड़ों की तादाद में संगत ने धार्मिक समागम में भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। भोग उपरांत सभी ने लंगर ग्रहण किया। इसके अलावा चौथा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, शिविर में शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा से आई टीम ने 28 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। प्रबंधकों द्वारा टीम को स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया। शिविर में स्वेच्छा से रक्तदाताओं सहित पिछले 20 सालों से निरंतर रक्तदान कर समाजसेवी वरिष्ठ रक्तदाता सतपाल भारती सहित उनकी पत्नी मनप्रीत कौर ने भी चौथी बार स्वेच्छा से रक्तदान किया।रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संत बाबा सुदामा नंद डेरा झोरड़ रोही तथा बिजली निगम के रोड़ी से एसडीओ रवि कुमार सहित 33 केवी कुरंगावाली पावर हाउस स्टाफ रणजीत सिंह, सुखजीत सिंह ,बलविंदर सिंह, जसविंद्र, लखविद्र, बलबन्त, जसविंद्र, हंसराज, मुकेश, बलराम , दीप व यूथ क्लब एसोशिएशन सिरसा महासचिव हरमीत गिल, डा.दयाराम , सतपाल , सरपंच प्रतिनिधि हरप्रीत सिंह, इकबाल सिंह पूर्व सरपंच, जसपाल सिंह पूर्व सरपंच, जगजीत सिंह, सुखजीत नंबरदार, स्वराज सिंह, अमनदीप सिंह कुरंगावाली सहित आसपास गांवों में से अनेक गणमान्य लोगों ने बिजली घर शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।।