Haryana
Trending

बड़ागुढ़ा क्षेत्र के गांव बीरुवाला गुढ़ा स्थित खेल स्टेडियम में चार दिवसीय कोस्को क्रिकेट कप का आयोजन किया गया।।

बड़ागुढ़ा क्षेत्र के गांव बीरुवाला गुढ़ा स्थित खेल स्टेडियम में चार दिवसीय कोस्को क्रिकेट कप का आयोजन किया गया

सिरसा(गुरनैब दंदीवाल):-सिरसा बीरुवाला गुढ़ा आयोजित खेल प्रतियोगिता हुई सम्पन्न। भादड़ा टीम को 22 रनों के अंतर से हरा कर घुक्कांवाली टीम ने जीता क्रिकेट कप बड़ागुढ़ा क्षेत्र के गांव बीरुवाला गुढ़ा स्थित खेल स्टेडियम में चार दिवसीय कोस्को क्रिकेट कप का आयोजन किया गया। पुल सिस्टम के अनुसार करवाई गई क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 48 टीमों ने हिस्सा लिया और 4 पुल बनाए गए।पुल क्लियर कर फाइनल में पहुंची टीमें घुक्कांवाली और भादड़ा के बीच हुए रोचक मुकाबले में घुक्कांवाली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 98 रन बनाए, जवाब में खेलते भादड़ा टीम 75 रन पर सिमट कर रह गई और फाइनल मैच में 22 रनों के अंतर से घुक्कांवाली टीम ने जीत दर्ज कर क्रिकेट कप जीता । इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भादड़ा टीम ने लक्कड़वाली को हराया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में फग्गू को हराकर घुक्कांवाली टीम फाइनल में पहुंची। प्रबंधकों द्वारा घुक्कांवाली टीम को ट्राफी सहित प्रथम इनाम 31000 रु, उपविजेता रही भादड़ा टीम को ट्राफी सहित द्वितीय इनाम 17000 रु देकर सम्मानित किया गया। जबकि मैन ऑफ द सीरीज ट्राफी सहित वाशिंग मशीन किंद्र घुक्कांवाली को मिली वहीं बेस्ट बल्लेबाज दलवीर लक्कड़वाली, बेस्ट गेंदबाज पोपल भादड़ा दोनों को ट्राफी सहित नगद पुरुस्कार से नवाजा। इस अवसर पर श्री कृष्ण गोशाला बीरुवाला गुढ़ा बाबा बलविंद्र सिंह, सरपंच सुखविंद्र सिंह, कर्ण सिंह, मैंबर, सुखनाम मास्टर, वकील गोदारा, अवतार सिंह प्रधान, गुरदीप सिंह, जगदीप सिंह, साहिब सिंह, शेरबाज आदि खिलाड़ी व गांव के सामान्य लोग मौजूद रहे।।

Related Articles

Back to top button