सिरसा के टाउन पार्क में अखिल भारतीय नायक सभा के जिला प्रभारी मास्टर कृष्ण कुमार बकरियां वाली के आदेश अनुसार मीटिंग का आयोजन किया गया।।
सिरसा के टाउन पार्क में अखिल भारतीय नायक सभा के जिला प्रभारी मास्टर कृष्ण कुमार बकरियां वाली के आदेश अनुसार मीटिंग का आयोजन किया गया

सिरसा(विरेन्द्र मलेठिया):-सिरसा आज दिनांक 3-3-2025 को सिरसा के टाउन पार्क में अखिल भारतीय नायक सभा के जिला प्रभारी मास्टर कृष्ण कुमार बकरियां वाली के आदेश अनुसार मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मैनपाल लौहरा जिला प्रधान द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि इस मीटिंग का उद्देश्य 12 मार्च को संत लाधुनाथ नाथ महाराज जी की जयंती धूमधाम से बनाना है। इसके लिए सभी साथियों की सुझाव मांगे गए। इसके पश्चात जयंती को झूंथरा धर्मशाला सिरसा में मनाने पर सहमति जताई। इस मौके पर संजय नायक प्रदेश युवा प्रभारी ने बताया कि इसके लिए हम गांव गांव जाकर कार्यक्रम में पहुंचने के लिए लोगों को आमंत्रित करेंगे।संत लाधूनाथ जी महाराज के जयंती को उनके सभी अनुयायियों व संगठनों को साथ मिलकर मनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए सभी साथियों ने अपनी सहमति जताई है। इसलिए हम सबकी सामाजिक जिम्मेदारी भी बनती है आने वाली 12 मार्च को हम अपने अपने संपर्क के सभी साथियों को इस कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित करें। इस कार्यक्रम में आने वाले सभी मेहमानों का सभा की तरफ से जोरदार स्वागत किया जाएगा। हमें समाज को शिक्षा पर जोर देकर भाईचारा से विकास के रास्ते पर चलते हुए मजबूती प्रदान करना है। इस मौके पर रायसिंह उपाध्यक्ष, मा.बलराम, सोहन लाल पूर्व सरपंच नागौकी, मा. कृष्ण मीरपुर, पूर्ण चंद प्रेमी, तेजाराम, राजेन्द्र लौहरा, लालचंद, संदीप बणी, विक्रम नायक व सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।।