Haryana
Trending
डेरा टेलां वाले में 6 मार्च को श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी संत बाबा भगवान दास व सोभा दास की बरसी।।
डेरा टेलां वाले में 6 मार्च को श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी संत बाबा भगवान दास व सोभा दास की बरसी।।

बड़गुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- बड़गुढ़ा क्षेत्र के गांव लहंगेवाला, रंगा, मत्तड़, हीरके, भूंदड़ आदि सहित इलाके में प्रसिद्ध पुरातन डेरा टेलां वाले में गद्दीनशीन संत बाबा रविदास टेलां वाले व संत शील दास के सानिध्य में 6 मार्च को श्री श्री 108 संत बाबा भगवान दास जी टेलां वाले की 33 वीं बरसी व संत बाबा शोभा दास जी की 10 वीं बरसी श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी। इससे पहले डेरा में 4 मार्च को श्री रामायण पाठ प्रकाश किया गया और 6 मार्च दिन वीरवार को सुबह भोग पड़ेगा। भोग उपरांत उपस्थित समूह साध संगत लंगर ग्रहण करेंगी। इस दौरान हरियाणा, पंजाब आदि विभिन्न राज्यों में से साधू, संत महात्मा एवं गणमान्य लोगों सहित भारी संख्या में श्रद्धालु डेरा में शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे हैं।। #newstodayhry @newstodayhry