पुलिस अधिकारियों और रोडवेज अधिकारियों के आश्वासन पर खोला जाम।।
पुलिस अधिकारियों और रोडवेज अधिकारियों के आश्वासन पर खोला जाम


कुरूक्षेत्र (गुरदीप सिंह गुजराल):- कुरूक्षेत्र राजकीय कॉलेज भेरियां के छात्रों ने आज दोपहर में नेशनल हाईवे-152 जाम कर दिया। उनकी मांग थी कि रोडवेज कॉलेज के लिए बस सेवा दोबारा शुरू करे। छात्रों का कहना है कि रोडवेज ने बिना किसी पूर्व सूचना के बस बंद कर दी और अब उनसे 600 रुपये की मांग की जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस और रोडवेज अधिकारियों ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे। छात्रों ने कहा कि ग्रामीण इलाकों से आने-जाने के लिए रोडवेज बस ही उनकी एकमात्र सुविधा थी। अब बस बंद होने से उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी।कॉलेज के लिए बस सेवा तुरंत बहाल की जाए। छात्रों से कोई अतिरिक्त शुल्क न लिया जाए। भविष्य में बिना सूचना के ऐसी सेवाएं बंद न की जाएं। पुलिस और रोडवेज अधिकारियों ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा। हालांकि, छात्रों ने साफ किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे आंदोलन जारी रखेंगे। पुलिस प्रशासन और रोडवेज अधिकारियों के आश्वासन पर छात्राओं ने जाम को खोल ।।