जगाधरी रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस ने प्लेटफॉर्म पर एक व्यक्ति को दो किलो गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार कर लिया।।
जगाधरी रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस ने प्लेटफॉर्म पर एक व्यक्ति को दो किलो गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार कर लिया


यमुनानगर(मनदीप कौर):- यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस ने प्लेटफॉर्म पर एक व्यक्ति को दो किलो गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। राजकीय रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी राकेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार देर रात में प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर वे अपने टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान बेंच पर एक व्यक्ति बैठा मिला जिसके पास बैग था। उससे पूछताछ और तलाशी लेने पर उसके पास से दो किलो गांजा पत्ती बरामद हुई। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान संजीत कुमार निवासी जिला वैशाली बिहार के नाम से हुई। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने यह गांजा पत्ती एक आदिवासी से 20 हजार रूपये में खरीदी थी और यहां छोटी- छोटी पुड़िया बनाकर बिहार के रहने वाले लोगों को बेचने के इरादे से आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। जिसे आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। इस मौके पर राजकीय रेलवे पुलिस के थाना प्रभारी सत्य प्रकाश, बौद्ध राज, राजेंद्र कुमार, परमेश्वर तिवारी व राजकुमार आदि मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodayhry