थाना कालांवाली टीम ने गांव चकेरियां के खेल मैदान में पहुंचकर युवाओं को जीवन में खेलों के महत्व के बारे में किया जागरूक।।
थाना कालांवाली टीम ने गांव चकेरियां के खेल मैदान में पहुंचकर युवाओं को जीवन में खेलों के महत्व के बारे में किया जागरूक


कालांवाली-(पवनशर्मा):-कालांवाली पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली सन्दीप धनखड़ के कुशल नेतृत्व में थाना कालांवाली पुलिस टीम ने गांव चकेरियां में युवाओं को क्रिकेट का खेल करवाकर नशे के नुकसान व खेलों के लाभ के बारे जागरूक किया । उन्होंने वहां मौजूद बच्चों को खेलों के बारे में टिप्स देकर जागरूक किया व साथ ही युवा बच्चो को नशे के दुष्परिणामों के बारे अहम जानकारी दी गई । पुलिस अधीक्षक डबवाली के कुशल-मार्गदर्शन मे डबवाली पुलिस की टीमें पिछले काफी समय से जिले के अधिकतर स्कूलों/कॉलेजों एवं गांवों में इस तरह की खेल प्रतियोगिता करवाकर जागरूकता अभियान चला चुकी हैं । जागरूकता अभियान के दौरान थाना कालांवाली की टीम ने युवाओं को बताया कि नशा नाश की जड़ है । नशा कोई भी हो वह परिवार को बर्बाद कर देता है । समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही हो रहे है । पहले युवा नशा शोक के कारण करता है और बाद मे धीरे धीरे वह अन्य नशे हेरोइन, अफीम, पोस्त आदि जानलेवा नशे लेना शुरु कर देता है । बाद में नशे की लत पड़ने पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है । उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए सन्देश दिया । उन्होंने सभी से स्वयं बुराइयों से दूर रहकर आदर्श समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ खेलों की ओर कदम बढ़ाने व अपने माता पिता का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया । खेलों से मन व शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं । खेलों से व्यक्ति के जीवन में एक नई ऊर्जा व नई आशा की किरण उनके जीवन में प्रवेश करती है । उन्होने आगे कहा कि वे अपने आस पास नशा करने वाले व्यक्तियों की सूचना डबवाली नशा मुक्ति टीम को दें । उन नशा पीड़ितों को सरकारी डॉक्टरों से दवाई दिलवा कर उनका ईलाज करवाया जाएगा । अगर उनके इलाके में कोई नशा बेचता है तो इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें । सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा ।। #newstodayhry @newstodayhry