PUNJAB
Trending

फ़िरोज़पुर में शरेआम गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई।।

फ़िरोज़पुर में शरेआम गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई

फिरोजपुर-(परमजीत सिखाना):- फिरोजपुर में गोली चलने की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा ताजा मामला फिरोजपुर के गांव अलीके से सामने आया है, जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक नौजवान का नाम जामी था, जिसकी उम्र करीब 20 से 22 साल थी और वह किराने का काम करता था। कुछ युवाओं ने पहले उसे फोन करके घर से बाहर बुलाया और जैसे ही वह घर से बाहर आया, तो उसके सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई और हमलावर मौके से फरार हो गए। पता चलने पर परिवारक सदस्यों ने उसे एक निजी अस्पताल में लीजाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इस संबंध में जब परिवार से बात करने की कोशिश की गई, तो परिवार ने कुछ भी बोलने को तैयार नही था। दूसरी तरफ, जब मौके पर पहुंची पुलिस से बातचीत की गई, तो जानकारी देते हुए एस.पी.डी. मंजीत सिंह ने बताया कि वह मौके पर पहुचे हैं। और जैसे ही परिवार अपना बयान दर्ज कराएगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button