Haryana
Trending
प्रधान, उप-प्रधान व सचिव पद के लिए हो रहा मतदान।।
प्रधान, उप-प्रधान व सचिव पद के लिए हो रहा मतदान


सिरसा-(निशा खन्ना):- सिरसा दी आढ़तियान एसोसिएशन के चुनाव जारी। प्रधान, उपप्रधान व सचिव पद के लिए हो रहा मतदान 597 सदस्य करेंगे नई कार्यकारिणी का गठन निर्विरोध हो चुका कोषाध्यक्ष का चुनाव दोपहर तक 325 सदस्यों ने डाला वोट शाम 4 बजे तक होगी वोटिंग 6 बजे तक आयेंगे रिजल्ट वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा भी मतदान केंद्र पर पहुंचे जनता भवन में बनाया गया है मतदान केंद्र गोबिंद कांडा ने चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों से की मुलाकात।। #newstodayhry @newstodayhry