Haryana
Trending

सिरसा की राजनीती भी बड़ी दिलचस्प है क्योंकि इधर अड़ोसी-पड़ोसी की राजनीती लड़ाई है।।

सिरसा की राजनीती भी बड़ी दिलचस्प है क्योंकि इधर अड़ोसी-पड़ोसी की राजनीती लड़ाई है

सिरसा-(निशा खन्ना):- सिरसा की राजनीती भी बड़ी दिलचस्प है क्योंकि इधर अड़ोसी-पड़ोसी की राजनीती लड़ाई है सेतिया परिवार और कांडा परिवार की दोनों के दरवाजे आमने-सामने दोनों के दफ्तर आमने-सामने दोनों की नाम राशि एक परन्तु अडोसी पड़ोसी आपस मे दुख सुख के साथी होत्ते है। लेकिन यहां पर अङोसी-पड़ोसी की पारिवारिक या संपत्ति की लड़ाई नहीं बल्कि राजनीतीक लड़ाई है हालांकि सिरसा से मौजूदा विधायक गोकुल सेतिया ने चुनाव के समय अपना छोटे होने का कर्तव्य निभाया था सिरसा के पूर्व विधायक गोपाल कांडा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था वहीं पूर्व विधायक ने भी अपना बडप्पन दिखाते हुए गोकुल सेतिया को अपना आशीर्वाद देकर अपना फर्ज निभाया है लेकिन अब इस किस्से में एक चीज यह है की सिरसा से मौजूदा विधायक गोकुल सेतिया ने अपना हिसारिया बाजार से दफ्तर सेल कर दिया है हालांकि गोकुल और गोपाल का दफ्तर आमने-सामने था परन्तु अब गोपाल के दफ्तर के दरवाजे खुले है तो वहीं गोकुल के दरवाजे पर ताला लग चूका है तो वहीं अब बाजार में दफ्तर सेल होने से विधायक की और से खुद के निवास स्थान का पता शेयर किया जाता है जनता के लिए ।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button