सांसद दीपेंद्र हुड़्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने पलवल में सीएम सैनी पर बोला हमला।।
सांसद दीपेंद्र हुड़्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने पलवल में सीएम सैनी पर बोला हमला।


पलवल-(निकुंज गर्ग):- पृथला के गदपुरी में कांग्रेस विधायक़ रघुवीर सिंह तेवतिया द्वारा आयोजित धन्यवाद जनसभा में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड़्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने सीएम सैनी पर जमकर हमला बोला, दोनों नेताओं में लोगों को आस्वाशन दिया की वो भाजपा द्वारा जनता से किये गए वायदों को पूरा कराने के लिए मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे क्योंकि सीएम उड़न खटोले में सवार हैं l और दिल्ली से रिमोट द्वारा प्रदेश की सरकार चल रही है पृथला के गदपुरी में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड़्डा ने राहुल पर दिये गए सीएम के बयान का विरोध करते हुए कहा की जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए सीएम के बारे में तो उनके मंत्री अनिल विज भी बयान दे चुके हैं कि ज़ब से सीएम बने हैं उड़न खटोले में बैठे हैंl नीचे उतरने का नाम नहीं ले रहे प्रदेश कि जनता जान चुकी है कि उनकी सरकार उनसे नहीं दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से चल रही है उन्होंने सीएम से मांग करते हुए कहा की जो वायदे चुनावों में किये गए अब उन वायदों को पूरा किया जाये. प्रदेश सरकार के बने लगभग 6 महीने पूरे हो चुके हैं लेकिन सरकार विपरीत दिशा में काम कर रही हैl धान की करीद पर दिया बयान पूरा नहीं किया, चुनावों कर बाद बीपीएल कार्ड काटे जा रहे हैं, HKRN को पक्का करना तो दूर उनका शोषण किया जा रहा है उनको हटाया जा रहा है इसी तरह बिजली विभाग में किया जा रहा हैl बजट में अपने वायदों को पूरा करें नहीं तो मजबूत विपक्ष के तौर पर कांग्रेस उन्हें काम करने पर मजबूर करेगी वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने भी सीएम सैनी को घेरते हुए कहा की उनकी पत्नी छोटा सा चुनाव हार चुकी हैं राहुल गाँधी पर उनके बोलने का सवाल ही नहीं बनता, प्रदेश सरकार करजे से दबी पड़ी हैl किसानों पर दिये बयान पूरे नहीं हुए महिलाओं को 2100 रुपए नहीं दिये, नायब सैनी गलती से सीएम बन गए हैं वो अपना बिस्तरा उठाकर जाने वाले थे EVM से सीएम बने हैं चुनावों में जो वायदे किये उन्हें पूरा नहीं कर पा रहे हैं जनसभा के दौरान पृथला से कांग्रेस विधायक़ रघुवीर तेवतिया में सरकार पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा की ये EVM की सरकार है यदि गड़बड़ी नहीं होती तो सीएम भूपेंद्र सिंह हुड़्डा होते.. उनके चुनाव में भी गड़बड़ी हुई लेकिन लास्ट में उनकी भारी मतों से जीत हुई क्योंकि यहां का रिकॉर्ड रहा है कभी भाजपा चुनाव नहीं जीती पीएम मोदी की रैली भी यहां फेल हो गई और यहाँ की जनता ने कांग्रेस को जिताया ।। #newstodayhry @newstodayhry