Haryana
Trending

भिवानी में सर्राफा व्यापारी का अपहरण, चोटें मारकर किया जख्मी।।

भिवानी में सर्राफा व्यापारी का अपहरण, चोटें मारकर किया जख्मी।।

भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):-बीती रात अज्ञात व्यक्ति से बाड़ी मोहल्ला के एक सर्राफा व्यापारी का अपहरण कर लिया। पूरी रात परिजन व्यापारी की तलाश में जुटे रहे। अल सुबह व्यापारी के बेटे के मोबाइल फोन पर पैसे ट्रांसफर करने का मैसेज आया तो पता चला। उसके बाद पीडि़त परिवार ने जिस फोन पर पैसे ट्रांसफार हुए। उस पर सम्पर्क साधा गया तो मामले की जानकारी मिली। बाद में पीड़ितों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया,जबकि उससे पहले पीडि़त सर्राफा व्यापारी आरोपियों के चंगुल से निकलकर अस्पताल पहुंच गया। फिलहाल पीडि़त अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाड़ी मोहल्ला निवासी सुनील कोकड़ा शाम के वक्त स्कूटी लेकर दवाई लेने के लिए बाजार में गया था। परिजनों के मुताबिक वह देर तक नहीं आया। उन्होंने मोबाइल फोन पर सम्पर्क किया,लेकिन फोन नहीं उठाया गया। पूरी रात वे सुनील को ढूंढते रहे। सुबह करीब चार बजे के आसपास बेटे के मोबाइल फोन पर पैसे निकलने का मैसेज आया। उन्होंने जिस फोन पर पैसे ट्रांजेक्शन का मैसेज आया। उन्होंने उसी नम्बर पर सम्पर्क किया तो फोन उठाने वाले ने कोई जवाब नहीं दिया,लेकिन फोन पर रोने की आवाज आ रही थी। आरोपी उसके पिता को धमका रहा था, जिस नम्बर पर पैसे ट्रांसफार हुए थे। वह मोबाइल फोन हंसराज का था। पीडि़त ने हनुमान गेट निवासी हंसराज पर उसके पिता का अपहरण करने का आरोप लगाया। पुलिस ने पीडि़त की पत्नी रचना की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच आंरभ की। सुबह पीडि़त की पत्नी रचना ने विगत में उनके घर पर हनुमान गेट निवासी हंसराज आने की बात कही थी। महिला ने उसी पर जबरदस्ती घर में रोकने का आरोप लगाया। पुलिस ने शक के आधार पर हनुमान गेट इलाके में दबिश दी तो वहीं पर पीडि़त सुनीत कोकड़ा की स्कूटी मिल गई। उसके बाद पुलिस ने हंसराज के घर पर छापा मारा तो वहां पर केवल हंसराज मिला। पुलिस ने सुनील कोकड़ा के बारे में पूछा तो उसने उस बारे में कोई जानकारी नहीं दी। बाद में पुलिस को जानकारी मिली कि पीडि़त किसी तरह से बच कर सामान्य अस्पताल पहुंच गया और वहां पर इलाज चल रहा है। पुलिस ने घायल सुनीत कोकड़ा के भी बयान दर्ज किए है। शहर थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह सुनील कोकड़ा की पत्नी रचना ने शिकायत देकर बताया कि कल शाम को उसका पति दवाई लाने की बात कह कर गया था। देर शाम तक घर नहीं आया। उन्होंने अनेक जगहों पर तलाश की। सुबह उन्होंने हनुमान गेट निवासी हंसराज पर उसके पति के किडनैप करने का शक जाहिर किया था। उन्होंने शक व शिकायत के आधार पर हंसराज को हिरासत में लेकर मोबाइल फोन की जांच की तो मोबाइल फोन पर पैसे ट्रांसजेंक्शन होने पाए गए। जिस वक्त हंसराज को हिरासत में लिया गया। उस वक्त पीडि़त सुनील कोकड़ा वहां पर नहीं था। वे आरोपियों के चंगुल से बचकर घायल अवस्था में अस्पताल पहुंच गया। घायल अस्पताल में उपचाराधीन है। उन्होंने बताया कि हंसराज के अलावा एक अन्य व्यक्ति भरत इस मामले के आरोपी है। भरत की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि हंसराज के खिलाफ विभिन्न थानों में करीब 26 केस दर्ज है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button