Haryana
Trending

बल्लभगढ़ से चलाई गई खाटू श्याम मेले में जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल बस।।

बल्लभगढ़ से चलाई गई खाटू श्याम मेले में जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल बस।।

फरीदाबाद-(पूजा शर्मा):-फरीदाबाद बल्लमगढ़ बस स्टैंड से खाटू श्याम राजस्थान को जाने वाली बसों को मेला लगने के दौरान बड़ा दिया गया है । हरियाणा रोडवेज के gm लेखराज ने बताया कि खाटू श्याम में मेले लगने के दौरान धार्मिक यात्रियों को ध्यान में रखते हुए यह बस लगाई गई है । उन्होंने बताया कि होली का त्यौहार नजदीक है जिसके दौरान तमाम लोग अपने घर तोहर मनाने जा रहे हैं जिसको लेकर अन्य स्टेट की व्यवस्था दी गई है ताकि त्योहार मनाने जा रहे किसी भी यात्री को असुविधा न हो इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि बल्लभगढ़ से पहले ही खाटू श्याम की एक बस परमानेंट सुबह 9:00 बजे निकलती है अगर यात्रियों की तादाद इसी तरह से रही तो जो बस मेले के दौरान टेंपरेरी चलाई गई है उसे परमानेंट कर दिया जाएगा । उन्होंने यह भी बताया कि मेले से अलग अलीगढ़ ,मथुरा, भरतपुर जैसे जिलों में भी होली के त्योहार के चलते अलग अलग बस लगाई गई है । उन्हीने बसों का समय बताया कि ये बस दिन के सुबह 9:00 और एक बस सुबह 10:30 बजे निकलती है। 9:00 बजे जाने वाली बस पहले से ही लगी हुई है लेकिन 10:30 बजे वाली बस मेले को लेकर चलाई जा रही है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button