Haryana
Trending

ऐलनाबाद खंड की सभी गौशालाओं की बैठक आयोजित।।

ऐलनाबाद खंड की सभी गौशालाओं की बैठक आयोजित।।

ऐलनाबाद-(कुलदीप मुंदलिया):-आज दिनांक 11 मार्च 2025 को श्री कृष्ण गौशाला, ढाणी शेरा रोड, ऐलनाबाद में, ऐलनाबाद खंड की सभी गौशाला की मीटिंग का आयोजन किया गया इस मीटिंग में गौ सेवा आयोग हरियाणा के सदस्य सिरसा व फतेहाबाद के प्रभारी अजीत सिहाग मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुए।आज की अध्यक्षता में विजय गुप्ता ने आए हुए सभी गौशाला प्रतिनिधियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया व हरियाणा सरकार द्वारा गोवशं के लिए प्रतिदिन कि चारा ग्रांट के लिए ₹10छोटे बच्चों के लिए ₹20 गाय,और ₹25 बेल के लिए हरियाणा सरकार द्वारा लागू की गई ग्रांट के बारे में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग व सभी मंत्रिमंडल का आभार व्यक्त किया।गौ सेवा आयोग के अजीत सिहाग ने सभी गौशाला में आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई अपने संबोधन में अजीत सिहाग ने मुख्यमंत्री व गौ सेवा आयोग के चेयरमैन का आभार व्यक्त किया और हरियाणा की सभी गौशाला में चारा ग्रांट जारी करने पर ब्लॉक के सभी गौशाला संचालकों ने गौ भक्त सरकार का आभार व्यक्त किया इसी प्रकार हरियाणा सरकार गौ सेवा में अग्रणीय रहे यही शुभकामनाएं सभी गौशाला संचालको ने दी। इस अवसर पर ऐलनाबाद नंदीशाला के संचालक रूपराम जैपाल ने अजीत सिहाग को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। अजीत सिहाग ने कहा कि जनवरी से लेकर मार्च तक की ग्राट के लिए सरकार ने पोर्टल खोल दिया है 15 मार्च तक अपनी गौशाला को ऑनलाइन पोर्टल पर अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करवाने चाहिए अजीत सिहाग ने कहा कि जो पहले ₹8प्रति यूनिट बिजली का आता था अब हरियाणा सरकार ने ₹2 प्रति यूनिट गौशाला के लिए कर दी गई है।आने वाले दिनों के अंदर सभी गौशाला में सोलर प्लांट भी लग जाएंगे सिहाग ने कहा कि अपनी गौशाला में सभी गोवशं की 100% टेकिंग आवश्यक करवाए, अपने कागज हर समय कंप्लीट करके रखें, गोवंश के लिए सही देखभाल, हरा चारा,पानी आदि की व्यवस्था रखें व कोई भी गोवंश सड़कों पर बेसहारा ना रहे इसके लिए सभी गौशालाओं के प्रतिनिधियों ने सहर्ष इसे स्वीकार किया। इस अवसर पर ऐलनाबाद ब्लॉक गौशाला महासंघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिहाग ,सुशील सरावगी, श्री गौशाला के अध्यक्ष, अंजनी लड्डा,श्री शुक्रदास गौशाला के अध्यक्ष जय सिंह गोरा,मीराबाई गौशाला के अध्यक्ष गोपी राम कंबोज, शिव नंदीशाला ऐलनाबाद के संचालक रूप राम ज़ेपाल, श्री कृष्ण गौशाला खरीसुरेरा के प्रधान कृष्ण ज साहू,पूर्व सरपंच मेयर चंद सिहाग, इंद्रपाल सियाग,मिट्टी सुरीरा गौशाला के प्रधान ओमप्रकाश झोरड़, ओम प्रकाश सहारण, गौशाला ममेरा के अध्यक्ष बलदेव सुंडा,गौशाला पहोड़का के देवीलाल सुथार, गौशाला चिलकानी के अध्यक्ष लीलू राम सियाग, गौशाला मिठनपुरा के प्रधान राजेंदर भांभू ,कर्मशाना गौशाला के प्रधान गोविंद राम, कृष्ण कुमार,ढाणी शेरा गौशाला से नाथूराम बराबड सरपंच,गौशाला धोलपलिया के प्रधान जयचंद सेन, गौशाला नीमला, काशी का बास के प्रधान सुखराम कडेला साहब राम भाम्भू पूर्व सरपंच, गौशाला कुत्ताबढ़ के प्रधान गोपी राम, शीशपाल सियाग, बिहारी लाल शर्मा, इंद्राज शर्मा व अन्य गौशाला प्रतिनिधियो ने गौशाला ने हरियाणा सरकार द्वारा दी जा रही ग्राट के लिए हरियाणा सरकार का तहदिल से आभार व्यक्त किया।। #newstodayhey @newstodayhry

Related Articles

Back to top button