Haryana
Trending

फरीदाबाद में दहेज में बाइक न मिलने पर विवाहिता को पति, सांस और ससुर ने मिलकर उतारा मौत के घाट।।

फरीदाबाद में दहेज में बाइक न मिलने पर विवाहिता को पति, सांस और ससुर ने मिलकर उतारा मौत के घाट

फरीदाबाद-(पूजा शर्मा):- हरियाणा के जिले फरीदाबाद के झाड़सैतली इलाके में एक विवाहिता को दहेज में बाइक ना लाने पर इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। घटना बीते रात की है। फिलहाल मृतिका के शब का आज फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। शादी समारोह की ये तस्वीरें मृतिका सोनिया की शादी की हैं जिसमे आप देख सकते हैं की किस तरह परिवार जनों ने अपनी बेटी को धूमधाम से विदा किया था लेकिन अब लगभग 1 महीने के बाद उन्हें उनकी लाड़ली की मौत की खबर मिली और उसके मृत शरीर को लेने के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में आये हैं, इस मामले में जानकारी देते हुए मृतिका के मोसेरे भाई गौरव ने बताया कि उसके मौसी की लड़की सोनिया उम्र 19 वर्ष की शादी झाड़सैतली के रहने वाले अनिकेश पुत्र संजय से बीते 12 फरवरी को हुई थी। गौरव के मुताबिक तभी से उसके ससुराल वाले सोनिया को दहेज कम लाने और दहेज में बाइक न लाने को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे और कह रहे थे कि उन्होंने गरीब घर की लड़की से शादी कर ली जो दहेज में बाइक भी नहीं लाई बार-बार वह दहेज में बाइक लाने की मांग कर रहे थे और इसी के चलते उन्होंने बीते कल सोनिया के साथ जमकर मारपीट की और उसका गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया घटना की जानकारी सोनिया के पति अनिकेश ने ही उन्हें फोन कर दी थी कि सोनिया की तबीयत खराब है इसके बाद वह फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में पहुंचे लेकिन तबतक वह सोनिया को लेकर फरीदाबाद के दूसरे निजी अस्पताल में लेकर पहुंच चुके थे जहां पर सोनिया की मौत हो चुकी थी। गौरव ने बताया कि सोनिया के पिता का बचपन में ही देहांत हो चुका है जिसके चलते राहुल कॉलोनी के रहने वाले उसके फूफा भूरी ने उसकी परवरिश की थी और उन्होंने ही सोनिया की शादी झाड़सेतली के रहने वाले अनिकेश से की थी लेकिन दहेज की लोभियों ने सोनिया को एक बाइक ना लाने की एवज में मौत के घाट उतार दिया , गौरव के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी ने गला दबाकर हत्या करने की बाद भी कबूल ली है। गौरव के मुताबिक अनिकेश भी अपनी बुआ फूला और फूफा संजय के पास ही पला बढ़ा है।वहीं इस मामले में फरीदाबाद के पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि मृतिका सोनिया के फूफा के बयान के आधार पर सोनिया के पति अनिकेश उसके फूफा ससुर संजय और फूफी सास फूला के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button