Haryana
Trending

गांव खारिया में चल रहे पंचायती गली को बंद करने के विवाद को लेकर बुधवार को ग्राम पंचायत द्वारा कंप्यूटर मशीन से पैमाइश।।

गांव खारिया में चल रहे पंचायती गली को बंद करने के विवाद को लेकर बुधवार को ग्राम पंचायत द्वारा कंप्यूटर मशीन से पैमाइश

रानियां-(विरेंन्द्र मलेठीया):- गांव खारिया में चल रहे पंचायती गली को बंद करने के विवाद को लेकर बुधवार को ग्राम पंचायत व विभाग द्वारा कंप्यूटर मशीन से पैमाइश कर निशानदेही करवा दी गई। जिसकी रिपोर्ट खंड एवं विकास अधिकारी रानियां को भेज दी गई है। सरपंच माया देवी पूनिया ने बताया कि शिकायतकर्ता दलीप सिंह की समस्या को संज्ञान में लेते हुए ग्राम पंचायत व पंचायती राज विभाग से एसडीओ अंकुर, ग्राम सचिव व हल्का पटवारी ने मंगलवार को गली का मुआयना कर मशीन से पैमाइश का प्रस्ताव भेजा। जिसके पश्चात बुधवार को शिकायतकर्ताओं के समक्ष कंप्यूटर द्वारा पैमाइश करवाई गई। जिसमें 11 फीट गली शिकायतकर्ता दलीप सिंह के मकान की जगह से निकल रही है। सरपंच ने बताया कि शिकायतकर्ता दलीप सिंह जिस जगह पर बैठे हैं उस जगह का मालिकाना हक भी ग्राम पंचायत के नाम है।

पैमाईश के उपरांत गली की निशानदेही कर गाली को अस्थाई रूप से खोल दिया गया है

पैमाईश के उपरांत गली की निशानदेही कर गाली को अस्थाई रूप से खोल दिया गया है ताकि किसी तरह की आवाज आई या लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े। इसी दौरान शिकायतकर्ता दलीप सिंह ने बताया कि गांव का सरपंच अपने पारिवारिक लोगों के फायदे के लिए हमारी गली पर कब्जा कर गली को गलत तरीके व धक्काशाही से हमारे प्लाट में से निकालना चाहता है। दलीप ने बताया कि जो गली पैट्रोल पंप से उनके घरों की ओर जा रही है वो पूराने समय में जौहड के खाल की जगह है। जहां पर सीमटेड गली बनी हुई है ओर जो हमारी गली है उसको सरपंच खाल की जगह बताकर खाली करवाना चाहता है। शिकायतकर्ता ने बताया कि आगामी 15 मार्च को गांव के समूचे मेघवाल परिवार की बैठक की जाएगी जिसके बाद आगे की कार्यवाही की रणनिति तैयार की जाएगी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button