मोड़ मंडी में लड़की के हत्याकांड मामले के बाद शोक का माहौल आत्मिक शांति के लिए निकाला जा रहा कैंडल मार्च।।
मोड़ मंडी में लड़की के हत्याकांड मामले के बाद शोक का माहौल आत्मिक शांति के लिए निकाला जा रहा कैंडल मार्च।।


बठिंडा-(हरमिंदर सिंह):- बठिंडा के कस्बा मोड़ मंडी में लड़की के हत्याकांड मामले के बाद शोक का माहौल आत्मिक शांति के लिए निकाला जा रहा कैंडल मार्च जस्टिस फॉर गर्ल का बैनर हाथ में पड़कर मोड मंडी वासियों ने चेरिस गोयल को कहा अलविदा इस समय मोड मंडी में शोक की लहर और बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है। शायद आज मोड मंडी के घरों में रोटी नहीं बनेगी जो चांद को अपनी बेटी समझ रहे हैं। शायद इस बात कारण ही बैनर के ऊपर जस्टिस फॉर गर्ल लिखा गया है जो यह दर्शाता है कि लड़कियां सुरक्षित नहीं है कैसे लोग अपने बेटियों को अपने घर में से बाहर पढ़ाई करने के लिए भेजेंगे और कैसे यह डर खत्म होगा शायद इस बात का जवाब देना बहुत मुश्किल होगा। बेशक आसमान में तो चांद जरूर दिखेगा परंतु मोड मंडी की चांद उस घर में अब कभी नहीं दिखाई देगी जो अपने परिवार और मोड मंडी वासियों के लिए चांद थी इसलिए लोग कह रहे हैं कि अलविदा चांद। एक बार फिर एक बेटी उन जालिमों के हाथों में फस गई जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया हर एक की आंखें नम है और उसकी आत्मक शांति के लिए कैंडल मार्च मोड मंडी में निकल गया है।। #newstodayhry @newstodayhry