PUNJAB
Trending
मुल्लापुर दाखा में पंचायत और नगर परिषद आमने-सामने।।
मुल्लापुर दाखा में पंचायत और नगर परिषद आमने-सामने।।


मुल्लांपुर ढाका-(उपदेश सरन):- पूरे शहर में कूड़े के ढेर फैले हुए हैं और नगर परिषद के पास कूड़े के निपटान के लिए कोई डंप नहीं है। नगर परिषद और जंगपुर गांव की पंचायत ने कूड़ा डंप वाली जमीन को लेकर आम बैठक की। नगर परिषद ने कहा कि यह जमीन हमारी सीमा में है, लेकिन पंचायत ने कहा कि यह पंचायत की जमीन नहीं है, बल्कि हमारे पूर्वजों द्वारा छोड़ी गई आम जमीन है, जिस पर सिर्फ गांव का ही हक है। इस संबंध में जब आज दाखा थाना एसएचओ अमृतपाल सिंह ने दोनों पक्षों को बुलाया तो नगर कौंसिल की ओर से कोई उचित रिकार्ड पेश न किए जाने के कारण मामला अनसुलझा रह गया।। #newstodayhry @newstodayhry