Haryana
Trending
सिरसा में होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।।
सिरसा में होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है


सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- सिरसा में होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। हालांकि फॉग कल है। होली पर्व पर लोग रंगों की खरीदारी करते नजर आ रहे हैं तो वहीं पूरा बाजार भी रंगों और तरह-तरह की पिचकारियों से सजा पड़ा है। इसके साथ ही लोग एक दूसरे पर रंग डालकर बधाई दे रहे हैं। लोगों का कहना है की होली का त्योहार प्रेम और सद्भावना का त्यौहार है। इसे प्रेम और भाईचारे के साथ मिलजुल कर मनाना चाहिए। साथ ही साथ लोगों का यह भी कहना है कि होली खेलते समय कच्ची रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए और अगर हो सके तो फूलों और गुलाल के साथ होली खेलनी चाहिए और पानी की भी बचत करनी चाहिए। युवाओं ने कहा कि जो युवा नशा करके हुड़दंगबाजी करते हैं उनको ऐसा नहीं करना चाहिए।। #newstodayhry @newstodayhry