PUNJABUncategorized
Trending
बठिंडा चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर होटल में लूट की वारदात को अंजाम देने वालो का पुलिस ने किया इनकाउंटर।।
बठिंडा चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर होटल में लूट की वारदात को अंजाम देने वालो का पुलिस ने किया इनकाउंटर।।


बठिंडा-(हरमिंदर सिंह अविनाश):- पिछले दिनों बठिंडा चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर आदेश हॉस्पिटल नजदीक होटल में लूट की वारदात को अंजाम देने वालो का पुलिस ने किया इनकाउंटर। पुलिस ने 5 नौजवानों को किया काबू छठे को इलाज के लिए भेजा हॉस्पिटल। एके 47 श्रीनगर में तैनात पंजाब से संबंधित दो फौजी नौजवानों द्वारा की गई थी चोरी। पुलिस द्वारा कार सवार लुटेरों को लावेरी सर गुरुद्वारे साहिब नजदीक रोकने की कोशिश की, एके 47 से पुलिस पर किए फायर। 5 लुटेरों को किया काबू एक जख्मी को इलाज के लिए भेजा।। #newstodayhry @newstodayhry