PUNJAB
Trending

नानकसर ठठ भरोवाल में संत बाबा अजमेर सिंह जी के 93वें जन्मदिवस पर समारोह आयोजित।।

नानकसर ठठ भरोवाल में संत बाबा अजमेर सिंह जी के 93वें जन्मदिवस पर समारोह आयोजित

नानकसर-(उपदेश सरन):- नानकसर ठ-ठ भरोवाल के संत बाबा अजमेर सिंह जी द्वारा गुरबाणी के प्रचार-प्रसार व समाज सेवा में निभाई जा रही भूमिका सराहनीय है, क्योंकि समाज की भलाई के लिए समय-समय पर संत व महापुरुष आते रहते हैं। पत्रकारों से बातचीत करते समय सेवा सिमरन ट्रस्ट के चेयरमैन मनजीत सिंह भरोवाल, बलजीत सिंह चीमा, गुरमेल सिंह मेला, जत्थेदार अवतार सिंह तारी, सुरजीत सिंह सीता, बेअंत सिंह बल, प्रीत सिंह बल, पम्मा बल आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने आगे कहा कि अविनाशी परमात्मा की असीम कृपा से प्राप्त यह मानव जन्म आत्मा को परमात्मा से मिलाने की महत्वपूर्ण कड़ी है तथा जो मानव इस जन्म के वास्तविक उद्देश्य से परिचित हो जाता है, उसके मन से छल-कपट, लोभ, मोह व वासनाएं पूर्ण रूप से समाप्त हो जाती हैं तथा जो मानव परमात्मा प्राप्ति के मार्ग पर चलता है, वह इस लोक व परलोक में प्रभु परमात्मा की असीम कृपा का पात्र बन जाता है। उन्होंने कहा कि जीवन को सफल बनाने के लिए संत-महापुरुषों की शरण में जाना होगा। संत-महापुरुष एकांत में रहकर मनुष्य को ईश्वर से मिलाते हैं। रागी जत्थों ने भजन-कीर्तन के माध्यम से संगत को भक्तिरस से सराबोर कर दिया तथा बाबा जी के जन्मदिवस की खुशी में उनके वचनों का बखान किया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button