PUNJAB
Trending
पटियाला पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,700 ग्राम हीरोइन के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार।।
पटियाला पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,700 ग्राम हीरोइन के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार


पटियाला-(न्यूज़ टुडे व्यूरो):- सारे मामले पर एसपी वैभव चौधरी ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि थाना अर्बन स्टेट चंडीगढ़ पटियाला हाईवे रोड पर दो व्यक्ति पैदल आ रहे थे। पुलिस पार्टी को देखकर जब वापस मिलने लगे तो पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर इनकी जांच की तो हरमनजोत सिंह जो कि जिला रूपनगर का रहने वाला है तथा सूरज राय जो की जिला मोहाली का रहने वाला है क्रमशः इनके हरमनजोत पास 300 ग्राम और सूरज राय के पास 400 ग्राम हीरोइन बरामद की गई। एसपी वैभव चौधरी आउठने बताया कि अधिक पैसा कमाने के लालच में यह दोनों बाहर के प्रदेशों से नशा लाकर बेचने का धंधा करते थे।उनके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।। #newstodayhry @newstodayhry