PUNJAB
Trending

मोगा शिव सेना प्रधान मंगत राम मंगा के कातिलों का हुआ 24 घंटे के अंदर एंकाउंटर।।

मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- 13 मार्च की रात को मोगा में एक ओर लोग होलिका दहन का जश्न मना रहे थे तो दूसरी ओर मोगा के तीन स्थानों पर बदमाशों ने गोली चला दी थी और इस गोली कांड में मोगा जिला शिव सेना के प्रधान मंगत राय मंगा की गोली लगाने से मौत हो गई थी वही इस गोली कांड में एक 11 साल का बच्चा घायल हुआ था वही एक सलून मालिक भी जख्मी हुआ था पुलिस ने तुरंत करवाई करते हुए 6 बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया था वही पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए अलग अलग जगह पर छापे मारी शुरू की वही सी आई ए स्टाफ को सूचना मिली कि इनमें तीन शूटर अरुण दीपू ,अरुण सिंह ,राजवीर सिंह मालौट में है वही मोगा सी आई ए स्टाफ ओर मलोट सी आई ए स्टाफ ने सांझा ऑपरेशन करते हुए जब इन तीनों आरोपियों को बस स्टैंड मलोट से गिरफ्तार करने की कोशिश की तो आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर गोलियां चला दी वही जवाब में सी आई ए स्टाफ ने भी गोली चलाई जिसमें यह आरोपी घायल हो गए ओर अब इनका इलाज मलोट के सरकारी हस्पताल में चल रहा है वही अब इन पर मलोट में भी पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने का मामला दर्ज कर लिया गया है वही तीनों आरोपियों पर पहले भी मोगा में। कई मामले दर्ज है अब मोगा पुलिस इनको मोगा लेकर आएगी और फिर अगली कारवाई की जाएगी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button