Haryana
Trending

पलवल के उपमंडल होडल में करोड़ों रुपए की लागत से बिछाई गई सीवरेज की पाइप लाइन।।

पलवल-(निकुंज गर्ग):- पलवल के उपमंडल होडल में करोड़ों रुपए की लागत से बिछाई गई सीवरेज की पाइप लाइन शहर में ओवरफ्लो होने से वजह से सीवरेज का गन्दा पानी सड़कों पर भरा रहा है इतना ही नहीं कई जगह सीवरेज मेन होलो पर ढक्कन नहीं होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है लेकिन पब्लिक हेल्थ विभाग का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है आपको बता दें की होडल शहर में प्रदेश पूर्व में रही कांग्रेस सरकार द्वारा करोड़ों रुपए सीवरेज की पाइप लाइन बिछाई गई थी ताकि शहर से गंदे पानी को सीवरेज द्वारा ट्रीटमेंट प्लाट तक जा सके और उसको ड्रेन में डाला जा सके और शहर को साफ रखा जा सके लेकिन शहर के लोगों को इस सीवरेज से कोई फायदा नहीं हुआ है यह सीवरेज कुछ दिन के बाद से ही ब्लाक पड़ी हुई है और कई जगहों पर यह सीवरेज ओवरफ्लो होने की वजह से सीवरेज का गन्दा पानी सड़कों पर भरा रहता है जिस वजह से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कालोनी वासियों को इस गंदे पानी से बदबू आती रहती है इतना ही नहीं कई सड़क मार्गों पर तो सीवरेज के मेन होलों पर तो ढक्कन ही नहीं है और कई बार सीवरेज पर ढक्कन नहीं होने की वजह से दुर्घटनाएं हो चुकी है लेकिन उसके बाद भी खुले पड़े मेन होलों पर ढक्कन नहीं लगाए जा रहे हैं जब इस बारे में शहर के लोगों से बात की तो उन्होंने बताया की जो शहर में यह सीवरेज की पाइप लाइनें बिछाई गई हैं इससे कोई फायदा नहीं हुआ है क्यों की यह सीवरेज पूरी तरह से ख़राब पड़ी हुई है और इससे गन्दा पानी बाहर निकलता रहता है जो सड़कों पर भरा रहता है जिससे उनको आने जाने में परेशानी उठानी पड़ती है तो वहीँ दूसरी तरफ इस गंदे पानी से बदबू आती रहती है शहर के लोगों कहा की कई जगह सीवरेज के मेन होलों पर ढक्कन नहीं है वह हर समय खुले पड़े रहते हैं जिस वजह से कई दुर्घटनाएं हो चुकी है लेकिन उसके बाद भी इन पर ढक्कन नहीं लगाए गए हैं लोगों ने कहा की इस बारे में उन्होंने पब्लिक हेल्थ विभाग से और नगर परिषद के अधिकारीयों के साथ साथ उपमंडल अधिकारी को कई बार शिकायत की लेकिन उसके बाद भी इस समस्या का आज तक कोई समाधान नहीं किया गया है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button