PUNJAB
Trending

संगरूर में बालों की दवा से बीमार हुए लोग, आंखों में चली गई दवा, गंजेपन से छुटकारा पाने के लिए एक शख्स ने किया था आयोजन।।

संगरूर में बालों की दवा से बीमार हुए लोग, आंखों में चली गई दवा, गंजेपन से छुटकारा पाने के लिए एक शख्स ने किया था आयोजन।।

संगरूर-(गुरविंदर सिंह):- आज संगरूर में एक शख्स ने बाल झड़ने की दवा के लिए कैंप लगाया था जिसमें गंजेपन से छुटकारा पाने के लिए सैलून का मालिक बेहद गंजे लोगों के बालों पर गंजेपन की दवा लगाता था, जिसके तहत आज संगरूर में उस शख्स द्वारा ये कैंप लगाया गया। दवा लगाने के बाद कुछ लोगों को आंखें खोलने में दिक्कत होने लगी और यह परेशानी बढ़ गई और उन्हें संगरूर के सरकारी अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में भर्ती कराना पड़ा। मरीजों ने बताया कि वे गंजेपन की दवा के लिए शिविर में शामिल हुए थे और दवा लगाने के बाद जब उन्होंने आंखों को धोया तो उनकी आंखों में संक्रमण हो गया, जिसके बाद उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी आंखों को अच्छे से धोया गया है। वहीं आंखों में भी संक्रमण है लेकिन कुछ मरीजों का इलाज भी चल रहा है। उन्होंने यह भी राय दी कि जिनकी आंखों को दवा से धोया गया है उन्हें कल किसी नेत्र रोग विशेषज्ञ को दिखाना चाहिए ताकि उनकी आंखों को और कोई नुकसान न हो।। #newstodathry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button