फरीदाबाद के सेक्टर 37 बायपास रोड पर बस में मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने किया खुलासा।।
फरीदाबाद के सेक्टर 37 बायपास रोड पर बस में मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने किया खुलासा।।

फरीदाबाद-(पूजा शर्मा):- हरियाणा के जिले फरीदाबाद के सेक्टर 37 बायपास रोड पर खड़ी एक बस में बीते कल के लगभग 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया था जिसके शरीर पर कई दर्जनों चाकू के वार के निशान थे घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल भिजवा दिया था जहां पर मृतक के शव का आज पोस्टमार्टम करा कर शव उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस मामले में जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि मृतक युवक की पहचान दिल्ली के मोड बंद निवासी दीपक वाड्रा के रूप में हुई थी जिसके भाई आकाश की शिकायत पर हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी जिस पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने आरोपी को कुछ ही घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गिरफ्तार आरोपी ओम चौहान भी दिल्ली के मोड़ बंद का ही रहने वाला है जिसकी उम्र लगभग साढे 18 वर्ष है आरोपी और मृतक दोनों दोस्त थे।एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि मृतक दीपक वाड्रा आरोपी ओम चौहान से उम्र में काफी बड़ा था दोनों ही नशा करने की आदि थे और दीपक वाड्रा लगातार ओम चौहान के घर से उसे पर दवा बनाकर नशा करने के लिए रुपए मांगता रहता था इसी से परेशान होकर ओम चौहान ने दीपक वाड्रा पर अपने पास रखे चाकू से हमला कर दिया । फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है हत्या की वारदात को अंजाम देने में इसके साथ इसका एक दोस्त और भी शामिल था जो कि फरार है उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसीपी अमन ने बताया की आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि आरोपी से वारदात में प्रयोग चाकू बरामद किया जा सके।। #newstodayhry @newstodayhry