Haryana
Trending

भट्टू कलां थाना पुलिस ने गांव माखोशरानी जिला सिरसा की गुम हुई मां बेटी को ढूंढ कर लौटाई।।

भट्टू कलां थाना पुलिस ने गांव माखोशरानी जिला सिरसा की गुम हुई मां बेटी को ढूंढ कर लौटाई।।

फतेहाबाद-(राजेश भाम्भू):- फतेहाबाद जिले के भट्टू कलां थाना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत गांव माखोशरानी जिला सिरसा एक महिला व उसकी दो साल की बच्ची को परिवार से मिला कर इंसानियत की एक जिंदा मिशाल कायम की है। महिला एवं उसकी बच्ची अपने गांव से हिसार की तरफ जा रही थी लेकिन भट्टू आने के बाद वह रास्ता भटक गई थी उनको यह पता नहीं चल रहा था कि हमें कहां जाना है। जैसे ही उस महिला और उसकी बच्ची की सूचना भट्टू थाना प्रभारी को मिली तो भट्टू थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उक्त महिला व उसकी बच्ची को थाना में ले आए थाना प्रभारी ने महिला से बातचीत की तो महिला ने बताया कि वह गांव माखोशरानी जिला सिरसा की रहने वाली है। वह रास्ता भटक गई है। पुलिस ने महिला के माइके और ससुराल के दोनों परिवार से संपर्क किया। परिवार को जैसे ही महिला के रास्ता भटकने की सूचना मिली तो वह दोनों परिवार भट्टू थाना में पहुंचे जिसपर भट्टू थाना प्रभारी ने महिला एवं उसकी बच्ची को दिनों परिवार को सह कुशल सौंप दिया। महिला के परिवार ने फतेहाबाद जिला पुलिस की सहराना करते हुए कहा कि आज पुलिस नहीं होती तो मां बेटी को ढूंढ पाना हमारे लिए बहुत मुश्किल हो जाता। हम दोनों परिवार भट्टू थाना पुलिस का बहुत बहुत धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हमारे परिवार को खुशियां लौटाई है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button