Haryana
Trending

दशमेश स्कूल का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षित करना है – संत बाबा गुरपाल सिंह।।

दशमेश स्कूल का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षित करना है - संत बाबा गुरपाल सिंह।।

कालांवाली-(पवनशर्मा):- दशमेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुरुद्वारा साहिब चोरमार का शैक्षिणक स्त्र 2024-25 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। जानकारी देते हुए प्रिंसिपल सुमन शर्मा ने बताया कि स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है तथा बोर्ड परीक्षाओं में भी विद्यार्थियों से काफी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि संत बाबा करम सिंह जी द्वारा संचालित यह संस्था हर वर्ष नई ऊंचाइयां छू रही है तथा शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम बना रही है। इस अवसर पर स्कूल निदेशक डॉ. गुरप्रीत कौर ने बताया कि स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों की अथक मेहनत से हर साल परिणाम में नए कीर्तिमान स्थापित होते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में स्कूली शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को भविष्य में उच्च शिक्षा के लिए तैयार करना समय की मांग है जिस पर स्कूल विशेष ध्यान दे रहा है। इस तकनीकी युग में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक मूल्यों की शिक्षा देना भी बहुत जरूरी है। इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब चोरमार के मुख्य सेवादार संत बाबा गुरपाल सिंह ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा दिलाना है तथा इसी उद्देश्य से स्कूल दिन-प्रतिदिन प्रगति कर रहा है। इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button