PUNJAB
Trending

विधायक नरिंदर कौर भारज ने सरकारी गौशाला झनेड़ी में 65.90 लाख की लागत से बने नए शेडों का उद्घाटन किया।।

विधायक नरिंदर कौर भारज ने सरकारी गौशाला झनेड़ी में 65.90 लाख की लागत से बने नए शेडों का उद्घाटन किया।।

संगरूर-(गुरविंदर सिंह):- विधान सभा हलका संगरूर से विधायक सुश्री नरेंद्र कौर भारज ने आज सरकारी गौशाला झनेड़ी में नवनिर्मित शेडों का उद्घाटन करने की रस्म अदा की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस सरकारी गौशाला में बेसहारा पशुओं की देखभाल के लिए बेहतरीन प्रबंध सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि इस गौशाला में लाए गए बेसहारा पशुओं को सुरक्षित एवं छायादार वातावरण प्रदान करने के लिए लगभग 65.90 लाख रुपये की लागत से इन शेडों का निर्माण किया गया है। पत्रकारों ने भवानीगढ़ ट्रक यूनियन मामले पर सवाल पूछा, तो उन्होंने इससे इनकार किया और कहा कि उन्होंने जानबूझकर मुझ पर आरोप लगाया है. मैं अपनी जगह सही हूं।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button